India vs Srilanka ODI Series Rohit Sharma: भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है, लेकिन अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि 16 जुलाई यानी मंगलवार को टीम का ऐलान हो सकता है. इसके बाद मंगलवार को देर शाम खबर आई थी कि सभी सेलेक्टर्स बुधवार को मीटिंग करेंगे और इसके बाद भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा, लेकिन अब रिपोर्ट्स की माने तो आज भी सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग नहीं हो पाई. इस बीच खबर है कि सीरीज को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा फैसला ये करना है कि टी20 का कप्तान कौन होगा.
टी20 के नए कप्तान को लेकर फंसा हुआ है पेंच
भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका दौरे पर रवाना होने वाली है. श्रीलंका में टीम इंडिया को 3 टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है, लेकिन टी20 में कौन कप्तान होगा इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है. वहीं वनडे सीरीज को लेकर भी पेच फंसा है कि अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो कप्तानी कौन करेगा.
टीम इंडिया ने साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने कर लिया है. अब बीसीसीआई साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए टीम तैयार करना चाहती है. ऐसे में अभी से लेकर साल 2026 तक कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, इसको लेकर पेंच फंसा हुआ है. पहले हार्दिक पांड्या का नाम चल रहा था, लेकिन इसके बाद अचानक से सूर्यकुमार यादव चर्चाओं में आ गए. पता चला है कि हार्दिक पांड्या इंजरी से जूझते रहते हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव टी20 में टीम इंडिया की पहली पसंद बन सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खास है श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज
अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिहाज से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है, क्योंकि इससे पहले भारतीय टीम को सिर्फ 6 वनडे मुकाबले खेलने हैं. श्रीलंका के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारत 3 वनडे मैच खेलेगा. इसी बीच खबर सामने आई थी कि रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं. रोहित की वापसी की यही कारण हो सकती है. वहीं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है कि वे खेलेंगे या नहीं. यानी इस टीम में भी कुछ बड़े बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इसीलिए टीम के सेलेक्शन में भी देरी हो रही है.
Source : Sports Desk