IND vs SL: इंडिया की प्लेइंग इलेवन तय, केएल राहुल को नहीं मिलेगी जगह!

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत मंगलवार से बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी से होगी. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार हो गई है. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की भी एंट्री हो गई है...

author-image
Satyam Dubey
New Update
Team India

Team India ( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत मंगलवार से बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी से होगी. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार हो गई है. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की भी एंट्री हो गई है. हार्दिक पांड्या के बाद अब वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा तैयार हैं. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल की भी वापसी हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ किन 11 खिड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो सलामी बल्लेबाजी करने कप्तान रोहित शर्मा के साथ कौन आएग इसपर मामला फंसता हुआ दिख रहा है. क्योंकि वनडे सीरीज में केएल राहुल की वापसी तो जरूर हुई है, लेकिन वह फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन भी हैं. अब देखना है कि रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल या फिर ईशान किशन में किसको प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे. ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ ही हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में ओपनिंग की थी. 

नंबर तीन पर रन मशीन विराट कोहली ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली मौजूदा वक्त में बेहतरीन फॉर्म में हैं, उम्मीद है कि मंगलवार को विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे में विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा है. नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. सूर्यकुमार यादव भी मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म में हैं. श्रीलंका के खिलाफ ही टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में उनके बल्ले से शतक निकला है. उम्मीद है कि वनडे में भी सूर्यकुमार यादव के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: हार्दिक के बाद अब रोहित शर्मा की बारी, जानें कैसी है इंडिया की तैयारी

नंबर पांच पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं. पिछले साल वनडे में अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उम्मीद है कि इस साल के अपने पहले मुकाबले में उनके बल्ले से बड़ी देखने को मिलेगी. नंबर 6 पर उप-कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. नंबर सात पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. अक्षर पटेल ने टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली है. ऐसे में अब देखना है कि वनडे में वह कैसी बल्लेबाजी करते हैं. नंबर आठ पर वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: पिछले सीजन के रन वीरों का जानें कैसा है मौजूदा फॉर्म, इस सीजन में भी होगा धमाल?

पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में जिन गेंदबाजों को मौका मिल सकता है, उनपर नजर डालें तो अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल हो सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा थे. अर्शदीप सिंह ने दूसरे और तीसरे टी20 मैच में खराब लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की थी. उन्होंने कई नो बॉल फेंके थे, ऐसे में देखना है कि रोहित शर्मा उनको प्लेइंग इलेवन शामिल करेंगे या फिर किसी दूसरे गेंदबाज पर भरोसा करेंगे.  

यह भी पढ़ें: IPL: आज ही MI के साथ जुड़े थे रोहित शर्मा, जानिए अब तक का कैसा रहा है सफर

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

Rohit Sharma ind-vs-sl India VS Sri Lanka Probable playing XI india vs sri lanka 1st odi team india playong xi
Advertisment
Advertisment
Advertisment