गुवाहाटी वनडे : हेटमेर का शतक, वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 323 रनों का लक्ष्य

बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान परर 322 रन बनाए. देवेंद्र बिशू (22) और केमार रोच (26) नाबाद रहे.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
गुवाहाटी वनडे : हेटमेर का शतक, वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 323 रनों का लक्ष्य

भारत को 323 रनों का लक्ष्य (बीसीसीआई के वॉल से)

Advertisment

शिमरोन हेटमेर (106) की शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां जारी पहले वनडे मैच में भारत को 323 रनों का लक्ष्य दिया है. बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान परर 322 रन बनाए. देवेंद्र बिशू (22) और केमार रोच (26) नाबाद रहे.

मेहमानों के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वेस्टइंडीज का पहला विकेट 19 के कुल स्कोर पर चंद्रपाल हेमराज के रूप में गिरा. वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हेमराज ने नौ रन बनाए. उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. 

इसके बाद कीरेन पॉवेल (51) ने शाई होप (32) के साथ मिलकर 65 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती देने की कोशिश की. खलील अहमद ने शिखर धवन के हाथों पॉवेल को कैच आउट करा मेहमान टीम का दूसरा विकेट गिरा दिया. पॉवेल ने अपनी 39 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए.

वेस्टइंडीज के खाते में एक रन और ही जुड़ पाया था कि 86 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने मार्लन सैमुअल्स को खाता खोलने का मौका दिए बगैर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. 

यहां से हेटमेर ने वेस्टइंडीज को लड़खड़ाती पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई. हेटमेर ने होप के साथ 28 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया. 114 के स्कोर पर शमी ने होप को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वह विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपके गए.

हेटमेर ने इसके बाद, रोवमैन पॉवेल (22) के साथ 74 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन, रोवमैन अधिक समय तक उनका साथ नहीं दे पाए और 188 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.

जडेजा ने हेटमेर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन पिच छोड़ने से पहले हेमटेर ने छठे विकेट के लिए कप्तान जेसन होल्डर (38) के साथ 60 रन जोड़कर वेस्टइंडीज का स्कोर 248 तक पहुंचा दिया. इसी स्कोर पर हेटमेर, जडेजा की गेंद पर पदार्पण वनडे मैच खेल रहे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. 

हेटमेर ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक बनाया. 13वां वनडे मैच खेल रहे हेटमेर ने महज 78 गेंदों में 106 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए. 

चहल ने इसके बाद होल्डर का साथ देने आए एश्ले नर्स (2) को मैदान पर टिकने का मौका दिए बगैर पगबाधा आउट कर वेस्टइंडीज का सातवां विकेट भी गिरा दिया. एश्ले को पवेलियन भेजने के बाद चहल ने कप्तान होल्डर को भी 278 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद, बिशू और रोच ने बिना कोई विकेट गंवाए 44 रन और जोड़कर टीम को 322 के स्कोर तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर वेस्टइंडीज की पारी समाप्त हो गई. 

और पढ़ें- छप गए शादी के कार्ड, अगले महीने एक-दूजे के हो जाएंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं जडेजा और शमी को दो-दो सफलताएं मिली. अहमद को एक विकेट मिला.

Source : IANS

live-match-score live-cricket-score Cricket star sports Ind Vs Wi India vs West Indies cricket live Cricket Live Score Live Cricket Online live ind vs wi live scores today live cricket scores ball by ball live streaming ind vs wi
Advertisment
Advertisment
Advertisment