India vs West Indies: भारतीय टीम (Team India) का इंग्लैंड (England) दौरा खत्म हो चुका है और अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज (West Indies) से भिड़ंत के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. यह दौरा 22 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगा. यहां एक खास बात यह है कि इन सभी 8 मैचों का प्रसारण (Live Telecast) किसी भी प्राइवेट चैनल पर नहीं होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते हैं.
भारत-वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. यह मुकाबला 22 जुलाई को 7 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले को डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग FanCode App पर भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: एक ही दिन में क्रिकेट फैंस को लगे 3 बड़े झटके, वर्ल्ड के तीन प्लेर्यस ने लिया संन्यास
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीनों वनडे मुकाबले शाम 7 बजे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के सभी मुकाबले शाम 8 जबे से खेला जाएगा. सभी मैचों को डीडी स्पोर्ट्स पर टेलीकास्ट किए जाएंगे. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग FanCode App पर भी देखा जा सकता है.
दोनों टीमों की वनडे स्क्वाड
टीम इंडिया स्क्वाड: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज स्क्वाड: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शेमर ब्रूक, केसी क्रार्टी, जेसन होल्डर, अकील हौसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोते, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, जायडेन सील्स.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Form: फॉर्म तलाशने अपने पुराने एकेडमी जाएंगे विराट कोहली!