Advertisment

IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले T20 मुकाबले में हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.  

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Surya Kumar Venktesh Iyer

Team India ( Photo Credit : Twitter- @BCCI)

Advertisment

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन (Garden Eden) में खेला गया. भारतीय टीम ने 6 विकेट से वेस्टइंडीज को हराकर जीत दर्ज कर ली है. भारत (India) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.  

भारतीय टीम (Team India) की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्लेसे चार चौके और तीन छक्के देखने को मिले. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भी 35 रनों की उपयोगी पारी खेली. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) 17 रन पर आउट हो गए. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली. वहीं वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) ने भी नाबाद 34 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के दिल पर इस हसीना का राज!

टीम की जीत में बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों का भी अहम योगदान है. भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम को 157 रनों पर रोक दिया. हर्षल पटेल (Harshal Patel) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने प्रभावशाली गेंदबाजी कर 2-2 विकेट अपने नाम किया. जबकि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), दीपक चाहर (Deepak Chahar) और युजवेंद्र चहल (Yujvendra chahal) को एक-एक विकेट मिला. 

Rohit Sharma Ind Vs Wi ind vs wi 1st t20i
Advertisment
Advertisment
Advertisment