IND vs WI 1st Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन भी भारत के नाम, रोहित-यशस्वी की शतक की बदौलत भारत ने ली 162 रनों की लीड

IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा. टीम इडिया ने इस मैच में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है. भारत के पास पहली पारी के आधार पर अब 162 रनों की बढ़त है.

author-image
Roshni Singh
New Update
दूसरे दिन भारत के नाम, रोहित-यशस्वी की शतक, भारत ने ली 162 रनों की लीड

दूसरे दिन भारत के नाम, रोहित-यशस्वी की शतक, भारत ने ली 162 रनों की लीड( Photo Credit : BCCI,Twitter)

Advertisment

India vs West Indies 1st Test Day 2 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेले जा रहे डोमिनिका टेस्ट का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा. दूसरे दिन दोनों भारतीय ओपनरों ने अपना दबदबा बनाए रखा. वेस्टइंडीज के पहले पारी 150 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की तरह से दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 143 और विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद हैं.

पहले सेशन में यशस्वी और रोहित ने पारी को संभाला

दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया के दोनों ओपनर ने संभलकर खेला और पारी को आगे बढ़ाया. लांच ब्रेक तक भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है. इसी बीच यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक भी पूरा किया. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपना 15वां अर्धशतक भी पूरा किया. लंच ब्रक तक टीम इंडिया ने 146 रन बना लिया था. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI : रोहित-यशस्वी ने शतक जड़ रचा इतिहास, वेस्टइंडीज में पहले बार टेस्ट में भारत ने किया यह कारनामा

दूसरे सेशन में आया रोहित और यशस्वी का शतक

लंच के बाद रोहित और यशस्वी ने आक्रामक रूख अपनाया औक तेजी से खेलना शुरू किया. इस बीच इसी बीच यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में पहला शतक    जड़ा. वह भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें खिलाड़ी बन गए हैं. इसके बाद दोनों ओपनर के बीच 200 रनों की पार्टनशिप हुई जो वेस्टइंडीज में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है. फिर रोहित शर्मा ने भी टेस्ट में अपना 10वां शतक लगाया. हालांकि वह 103 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. भारत ने 229 पर अपना पहला विकेट गंवाया. 

इसके बाद शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह मजह 6 रनों पर पवेलियन लौट गए. दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 245 रन बना ली थी.

यह भी पढ़ें: IND vs WI : 'गाली देंगे रोहित भाई', ईशान किशन ने शुभमन गिल को किया सतर्क

तीसरे सेशन में भारत ने ने ली 150 के पार की बढ़त

दिन के आखिरी सेशन में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई. दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने  312 रनों के साथ 162 रनों की बढ़त ले ली है. यशस्वी 143 रन और विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद हैं. वेस्टइंडीज के लिए अथनाजे और वारिकन ने 1-1 सफलता मिली.

Virat Kohli Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal Shubman Gill Ind Vs Wi India vs West Indies यशस्वी जायसवाल भारत बनाम वेस्टइंडीज India vs West Indies 1st Test Day 2 Highlights ind vs wi 1st Test Day 2 Highlights
Advertisment
Advertisment
Advertisment