IND vs WI: एंटिगा में भारत ने रचा इतिहास, दर्ज की विदेश की सबसे बड़ी जीत, देखें आंकड़े

इसके साथ ही भारत ने विदेश में सबसे ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने के मामले में वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

author-image
vineet kumar1
New Update
IND vs WI: एंटिगा में भारत ने रचा इतिहास, दर्ज की विदेश की सबसे बड़ी जीत, देखें आंकड़े

INDvWI: एंटिगा में भारत ने रचा इतिहास, दर्ज की विदेश की सबसे बड़ी जीत

Advertisment

अजिंक्य रहाणे के शतक के बाद जसप्रीत बुमराह ने स्विंग गेंदबाजी का खूबसूरत नमूना पेश करके भारत को वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां बड़ी जीत दिलाई. भारत की ओर से दिए गए 419 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज (West indies) की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, और महज 50 रन के स्कोर पर 9 विकेट खो दिए. हालांकि केमार रोच और कमिंस ने वेस्टइंडीज (West indies) को और शर्मनाक हार से बचा लिया जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 50 रन जोड़े. वेस्टइंडीज (West indies) की पूरी टीम महज 100 रन पर ऑल आउट हो गई.

इसके साथ ही भारत ने विदेश में सबसे ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने के मामले में वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले 2017 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए मैच में भारत ने 304 रन से जीत दर्ज की थी और यह विदेश में दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत थी.

वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत और इंग्लैंड के बीच 1986 में लीडस में खेले गए मैच का नंबर आता है जिसमें भारत ने 279 रनों से जीत दर्ज की थी. जबकि चौथे नंबर पर 2015 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला गया मैच आता है जिसमें भारत ने 278 रनों से जीत दर्ज की थी.

और पढ़ें: IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने एंटिगा में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1967-68 में ऑकलैंड में खेला गया मैच भी आता है जिसमें भारत ने 272 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा रनों के अंतर के मामले में भी यह भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत है.

इस लिस्ट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2015-16 में खेला गया मैच पहले नंबर पर है जिसमें भारत ने 337 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016-17 में खेला गया मैच है जिसमें भारत ने 321 रनों से जीत दर्ज की थी.

और पढ़ें: IND vs WI: एंटिगा में रहाणे ने किया 2 साल का सूखा खत्म, लगाया 10वां शतक

भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 343 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. भारतीय पारी का आकर्षण अंजिक्य रहाणे (102) और हनुमा विहारी (93) के बीच पांचवें विकेट के लिये 193 रन की साझेदारी रही. अजिंक्य रहाणे ने पिछले दो साल में पहला और कुल दसवां शतक बनाया लेकिन हनुमा विहारी अपने पहले शतक से चूक गये. हनुमा विहारी के आउट होते ही विराट कोहली ने पारी समाप्त घोषित कर दी.

Source : News Nation Bureau

jasprit bumrah india vs west indies highlights India Vs Westindies first Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment