West Indies vs India 3rd ODI, Brian Lara Stadium,Trinidad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (1 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मैच शाम सात बजे से शुरू होगा. पहला वनडे में भारत ने जीत हासिल की थी तो वहीं, दूसरे वनडे मैच को वेस्टइंडीज ने जीता था. अब 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में आज जो जीतेगा, वह अपने नाम सीरीज करेगा.
त्रिनिदाद में 17 साल से नहीं हारी टीम इंडिया
बता दें कि पिछले करीब 17 साल से यहां टीम इंडिया अजेय है. त्रिनिदाद में आखिरी बार भारत 2006 में हारा था. हालांकि, त्रिनिदाद में दो क्रिकेट स्टेडियम हैं. एक पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल और दूसरा टरोबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम है. भारतीय टीम जहां 2006 से नहीं हारी है वह पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल का है. जबकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच आज टरोबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'खिलाड़ियों में नहीं है अहंकार', कपिल देव के बयान पर रवींद्र जडेजा ने दिया जवाब
पहली बार ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा वनडे
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में अब तक एक भी टेस्ट और वनडे मैच नहीं खेला गया है. हालांकि महिला क्रिकेट टीम यहां वनडे मैच खेल चुकी है, लेकिन पहली बार पुरुष टीमों का वनडे मैच यहां खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पिछले साल 2022 में इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसमें मेहमान टीम को हार झेकनी पड़ी थी. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 190 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 122 ही बना सकी थी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : एशिया कप से भी बाहर होंगे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर? टीम इंडिया में नहीं हुई वापसी
ब्रायन लारा स्टेडियम में पिछले साल गरजा था रोहित का बल्ला
पिछले साल जब टीम इंडिया इस मैदान पर टी20 मैच खेली थी तो इसमें रोहित शर्मा के बल्ला खुब चला था. रोहित ने 44 गेंदों में 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और भारत ने आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था.