IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ इन चार नए खिलाड़ियों को अगर मिला मौका तो दिखाएंगे अपना दम

चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इनमें सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ इन चार नए खिलाड़ियों को अगर मिला मौका तो दिखाएंगे अपना दम

INDIA vs WEST INDIES

Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल नए खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का मौका है। भारत को 4 अक्टबूर से वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इनमें सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने भारत-ए के लिए काफी शानदार खेल दिखाया है ऐसे में इन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाने का एक अच्छा मौका है।

भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा प्रदर्शन काफी अच्छा है और 2002-03 के बाद भारत को टेस्ट में हार नहीं मिली है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 4 मैचों की 2016 में हुई थी. जिसमें भारत को 2-0 से जीत मिली थी. ऐसे में अगर युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह मिलती है तो वे अपने घरेलू प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की कोशिश जरूर करेंगे।

पृथ्वी शॉ

19 साल के पृथ्वी शॉ आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं और भारत-ए के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। शॉ का नाम तब चर्चा में आया जब वे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान थे। इसके अलावा प्रथम श्रेणी के लिए उन्होंने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 14 मैचों की 26 पारियों में 56.72 की औसत से 1418 रन बनाए हैं। जिसमें 7 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शॉ को दो टेस्ट मैच में शामिल किया गया था हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।

मयंक अग्रवाल

27 साल के मयंक अग्रवाल भारतीय घरेलू क्रिकेट का एक अहम चेहरा हैं और लगातार अच्छा खेलते आए हैं। मयंक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से 90 रनों की शानदार पारी खेली थी। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मयंक अग्रवाल ने 43 मैचों की 73 पारियों में 50 की ज्यादा के औसत से 3,372 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और 18 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। मयंक ने प्रथम श्रेणी में 304 रनों की नाबाद पारी भी खेली है। जिसमें हालांक मयंक अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा नहीं बन पाए।

मोहम्मद सिराज

24 वर्षीय मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में अपने हरफनमौला खेल के लिए जाने जाते हैं। बॉलिंग के साथ बल्लेबाजी में भी सिराज अहम भूमिका निभा सकते हैं। सिराज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 20 मैचों की 28 पारियों में 2.96 की इकोनॉमी रेट से 97 विकेट झटके हैं। दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज सिराज को अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर मौका मिले तो वे अच्छा योगदान दे सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर

27 साल के शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया में नई जगह बनाई है हालांकि उन्हें टेस्ट टीम में पहली बार जगह मिली है। महाराष्ट्र के इस युवा को टेस्ट टीम में साबित करने का मौका है। 55 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों की 97 पारियों में उन्होंने अब तक 188 विकेट झटके हैं, उनका इकोनॉमी रेट 3.10 का रहा है। ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए अब तक 5 वनडे और 7 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 6 और 8 विकेट हासिल किए हैं।

टेस्ट सीरीज का पहला मैच चार से आठ अक्टबूर के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 12 से 16 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर।

Source : News Nation Bureau

mayank-agarwal Cricket Mohammed Siraj Prithvi Shaw Shardul Thakur मयंक अग्रवाल वेस्टइंडीज पृथ्वी शॉ India vs West Indies indian players India West Indies Test Series मोहम्म
Advertisment
Advertisment
Advertisment