पहले टी-20 मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. शनिवार को दोनों टीमों के बीच यहां सीरीज का पहला टी-20 मैच हुआ था. मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा कि बतौर सीनियर खिलाड़ी आप टीम के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने हालांकि माना कि बल्लेबाजी यूनिट इस मैच में अपनी योजनाओं पर सही तरह से अमल नहीं कर पाई.
और पढ़ें: IND vs WI: भारत के हाथों हारने के बाद जानें क्या बोले वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'सीनियर खिलाड़ी होने के नाते आप हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. अगर आपका व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा नहीं भी रहता है तो भी आप टीम के लिए दूसरी तरह से सहयोग करना चाहते हैं.'
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने इस मैच में 2 विकेट अपने नाम किए.
युवा गेंदबाजों के खेल पर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा कि उन्हें खुशी होती है, जब युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा, 'आपको खुशी होती है जब युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. नवदीप सैनी और खलील अहमद ने अच्छा खेल दिखाया. आप लगातार उनसे बात करना चाहते हैं. आपकी कोशिश होती है कि वे सहज महसूस करें.'
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने हालांकि माना कि बल्लेबाजी यूनिट का प्रदर्शन थोड़ा लचर रहा. उन्होंने हंसते हुए कहा कि सबसे पहले तो मैं यह बताऊं कि मैं बल्लेबाज नहीं हूं. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि बल्लेबाज आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
और पढ़ें: India vs West Indies: 'नवदीप सैनी ने बिशन बेदी और चेतन चौहान को किया आउट'
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा, 'आप उम्मीद करते हैं कि बल्लेबाज मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करें लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता. एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हम योजना बनाते हैं उम्मीद है कि आने वाले मैचों में उन पर सही तरह से अमल हो पाएगा.' भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा.
Source : News Nation Bureau