IND vs WI Dream 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में आज से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. बारबाडोस में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के जैसे ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. देखने वाली बात रहती है कि टीम विश्व कप से पहले किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरती है. लेकिन इतना तो साफ है कि टीम के अभी से विश्व कप की तैयारियां करनी होगी. नहीं तो टीम के लिए देर हो सकती है. वनडे सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए, पर अपनी प्लेइंग 11 को सेट करना टीम के लिए जरूरी होगा.
IND vs WI Dream 11 Team
आज के वनडे मुकाबले में दोनो टीमों की क्या Dream 11 Team रह सकती है, उसके बारे में आपको बताते हैं. दरअसल रोहित शर्मा के सामने कई चुनौंतियां हैं. उन्में से एक है कि विकेट कीपर के तौर पर किस खिलाड़ी पर वो भरोसा दिखाते हैं.
IND vs WI Dream 11 Team:
कप्तान: रोहित शर्मा
उपकप्तान: जेसन होल्डर
विकेटकीपर: ईशान किशन
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, क्रैग ब्रैथवेट, यशस्वी जयसवाल, एलिक अथानाज़े
ऑलराउंडर: जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, राखीम कॉर्नवाल
गेंदबाज: केमार रोच, मोहम्मद सिराज.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट/मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: CSK का जीत प्रतिशत सबसे अच्छा, लेकिन मुंबई ने नाम की हैं सबसे ज्यादा मुकाबले
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, ओशेन थॉमस, जेडेन सील्स/यानिक कारिया.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शिम्रोन हेटमायर, एलिक अथानाज़, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, ओशाने थॉमस, जेडेन सील्स, केविन सिंक्लेयर, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया.
Source : Sports Desk