IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 वर्षीय पृथ्वी शॉ करेंगे टेस्ट क्रिकेट का आगाज, अंतिम-12 का हुआ चयन

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल के साथ भारतीय पारी का आगाज करेंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 वर्षीय पृथ्वी शॉ करेंगे टेस्ट क्रिकेट का आगाज, अंतिम-12 का हुआ चयन

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (फाइल फोटो)

Advertisment

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल के साथ भारतीय पारी का आगाज करेंगे। भारत ने सभी मैच से पहले अंतिम 12 खिलाड़ियों को घोषित करने के फैसले को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है और इसी के तहत बुधवार को उसने 12 खिलाड़ी घोषित कर दिये जिससे अंतिम एकादश को लेकर होने वाली चर्चाओं पर भी लगभग विराम लग गया।

इंग्लैंड दौरे में पहली बार टीम में शामिल किये गये पृथ्वी शॉ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। उन्हें मयंक अग्रवाल पर तरजीह दी गयी है। अग्रवाल ने घरेलू क्रिकेट और 'ए' टीम की तरफ से ढेरों रन बनाने के बाद टीम में जगह बनायी है।

टीम के चयन से साफ है कि भारत पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरेगा जिसमें शार्दुल ठाकुर को 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभानी पड़ सकती है।

रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में तीन विशेषज्ञ स्पिनर चुने गये हैं जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। ओवल टेस्ट में अपने पदार्पण पर 56 रन बनाने वाले हनुमा विहारी को टीम में जगह नहीं मिली है।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे जबकि चोटिल हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में जडेजा निचले क्रम में अहम भूमिका निभाएंगे।

और पढ़ें : पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म पर अनिल कुंबले ने उठाए सवाल, कह दी यह बड़ी बात

शॉ और अग्रवाल ने मंगलवार को नेट्स पर अभ्यास किया था। बुधवार की सुबह शॉ ने थ्रो डाउन पर अभ्यास किया। स्थानीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और उप कप्तान अंजिक्य रहाणे ने भी नेट्स पर पर्याप्त समय बिताया।

भारत (अंतिम 12) : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।

Source : PTI

Indian Cricket team bcci west indies Prithvi Shaw Rajkot Test राजकोट टेस्ट test cricket वेस्टइंडीज पृथ्वी शॉ India vs West Indies
Advertisment
Advertisment
Advertisment