IND vs WI: टेस्ट फॉर्मेट को लेकर रहकीम कॉर्नवाल ने कही बड़ी बात, जानें क्या बोले

रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने 2014 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और वह अब तक 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट चटकाने के अलावा 2224 रन भी बना चुके हैं.

author-image
vineet kumar1
New Update
IND vs WI: टेस्ट फॉर्मेट को लेकर रहकीम कॉर्नवाल ने कही बड़ी बात, जानें क्या बोले

टेस्ट फॉर्मेट को लेकर रहकीम कॉर्नवाल ने कही बड़ी बात, जानें क्या बोले

Advertisment

स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) का मानना है कि उनका खेल लंबे प्रारूप के अनुकूल है और उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए पहली बार वेस्टइंडीज (West indies) टीम में जगह बनाने का श्रेय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन को दिया. रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने 2014 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और वह अब तक 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट चटकाने के अलावा 2224 रन भी बना चुके हैं.

उन्होंने हाल में भारत ए के खिलाफ दो अनौपचारिक ‘टेस्ट’ में दो अर्धशतक भी जड़े.

रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने क्रिकेट वेस्टइंडीज (West indies) की वेबसाइट से कहा, 'मेरा मानना है कि टेस्ट प्रारूप मेरे खेल के अनुरूप है क्योंकि सफल होने के लिए लंबे समय तक खिलाड़ी के प्रदर्शन के निरंतरता होनी चाहिए और अपने करियर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए मैंने अब तक इस चुनौती का लुत्फ उठाया है.'

और पढ़ें: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, कोटला में मिला यह सम्मान

संभावना है कि 22 अगस्त से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले मैच में रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) को टेस्ट पदार्पण का मौका मिल सकता है. यह टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा.

छह फुट छह इंच लंबे और लगभग 140 किलो के इस 26 वर्षीय स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने कहा, '(टीम में जगह बनाने का) अहसास शानदार है- मैं लंबे समय से इसे हासिल करने का प्रयास कर रहा था.'

रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने कहा, 'अगर मुझे पहले टेस्ट के लिए चुना जाता है तो अहसास और शानदार होगा. मैं सिर्फ मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करना चाहता हूं और अपने मित्रों और परिवार को मायूस नहीं करना चाहता.'

और पढ़ें: नहीं रुक रही गोल्डन गर्ल हिमा दास, मोहम्मद अनस के साथ जीता गोल्ड

वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर आई भारत ए टीम के खिलाफ रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने हाल में छह मैचों में नौ विकेट चटकाए.

रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने कहा, 'ए टीम के साथ तैयारी काफी अच्छी रही.'

रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने कहा, 'इंग्लैंड लायंस और भारत ए दो स्तरीय टीमें हैं जिनके पास टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. कुल मिलाकर यह काफी चुनौतीपूर्ण रहा और यह अपने कौशल को परखने के लिए अच्छा था.'

और पढ़ें: IND vs WI: जानें कौन हैं भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल

रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने कहा कि महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से उन्हें क्रिकेटर बनने की प्रेरणा मिली लेकिन उनके आदर्श दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर जाक कैलिस हैं.

Source : PTI

India vs West Indies Rahkeem Cornwall India Tour To West Indies
Advertisment
Advertisment
Advertisment