IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप

सीरीज को टीम इंडिया 2-0 से पहले ही अपने नाम कर चुकी है. जबकि इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Rohit Sharma Kieron Pollard

Rohit Sharma Kieron Pollard ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 17 रन से जीत दर्ज की है. इससे पहले खेले गए दो मुकाबले में भी भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. इस तरह से भारत ने वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया है. वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 167 रन ही बना सकी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज का पहला विकेट जल्द ही काइल मेयर के रुप में गिरा. काइल मेयर 6 रन पर आउट हो गए. काइल मेयर के आउट होते ही शाई होप भी 8 रन पर आउट हुए. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 5 विकेट पर  184 रनों का स्कोर करने में सफल हुई है. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 185 रन बनाने होंगे. भारतीय टीम से सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम ने आज के मुकाबले में रितुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी. रितुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर आउट हो गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए. भारतीय टीम 5 ओवर में एक विकेट खोकर 37 रन बना ली है.

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर के बाद सलामी बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन भी 34 रन बनाकर आउट हुए. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुए.  की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा. भारतीय टीम इससे पहले खेले गए दोनों मैचों को जीतने में सफल हुई है. सीरीज को टीम इंडिया 2-0 से पहले ही अपने नाम कर चुकी है. जबकि इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम यह मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. आज के मुकाबले में भारतीय टीम बेंच स्ट्रेंथ खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.  

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रितुराज गायसवाड़ गायकवाड़, इशान किशन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान. 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: काइल मेयर्स, शाय होप, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, डॉमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वाल्श.

Source : Sports Desk

india vs west indies t20i
Advertisment
Advertisment
Advertisment