IND vs WI 3rd ODI : आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. भारत जहां पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है वहीं वेस्टइंडीज की टीम को सम्मान के लिए आज का मैच जीतना ही होगा. हालांकि रिजल्ट के हिसाब से ये मैच कुछ खास नहीं होने वाला है पर विराट (Virat Kohli) इस मैच में एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे सबसे बड़े बल्लेबाज बन सकते हैं.
विराट ने अभी 67 मैचों में 3584 रन बनाए हैं. वहीँ दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर हैं, जिन्होंने 92 मैचों में 3598 रन बनाए हैं. यानी सिर्फ 15 रन के बाद विराट एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
पिछले मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 64 रनों का योगदान दिया. सूर्य कुमार यादव के साथ ही केएल राहुल ने 49 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें - IPL Auction 2022 : 'धोनी की वजह से नहीं, खुद से हूं, रैना का बड़ा बयान
भारत संभावित प्लेइंग 11 :
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11 :
ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (सी), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच.