India Vs WI 2017: भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज होगा चौथा मुकाबला

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम आज फिर से मैदान में उतरेगी। भारत इस सीरीज में 2-0 की पहले ही बढ़त हासिल कर चुका है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
India Vs WI 2017: भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज होगा चौथा मुकाबला

भारतीय कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर

Advertisment

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम आज फिर से मैदान में उतरेगी। भारत इस सीरीज में 2-0 की पहले ही बढ़त हासिल कर चुका है। भारत अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए आज मैदान पर उतरेगा।

मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे अभी तक खेले तीनों मैचों में 50 का आंकड़ा पार करने में सफल हुए हैं जिसमें से एक बार उन्होंने शतक जड़ा था।

चैम्पियंस ट्रॉफी से ही बल्ले की चमक बिखेर रहे शिखर धवन हालांकि पिछले मैच में विफल रहे थे, लेकिन वह जिस फॉर्म में हैं उसे देखकर रनों की उम्मीद उनसे की जा रही है।

और पढ़ें- PAK Vs WI-2nd टेस्ट मैच: यासिर शाह की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान मजबूत स्थिति में

कप्तान विराट कोहली भी बल्ले से लगातार अच्छा कर रहे हैं। बल्लेबाजी के लिए एकमात्र चिंता युवराज सिंह का फॉर्म में न होना है। वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले मैच में 78 रनों की पारी खेल बता दिया है कि वह मौका मिलने पर अभी भी रन कर सकते हैं।

केदार जाधव ने भी पिछले मैच में अहम समय पर 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या को हालांकि बल्ले से ज्यादा मौका नहीं मिला है।

भारत सीरीज हारने की स्थिति में बिलकुल नहीं है। ऐसे में वह अपनी बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकता है। युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी दिनेश कार्तिक दोनों ने अभी तक इस दौरे पर एक भी मैच नहीं खेला है।

कोहली ऐसे में युवराज को बिठाकर दोनों में से किसी एक को मौका दे सकते हैं। गेंदबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मोहम्मद शमी को अभी तक मौका नहीं मिला है। ऐसे में कोहली उन्हें मौका दे सकते हैं।

और पढ़ें- India Vs WI 2017: भारत-वेस्ट इंडीज का एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट चढ़ा, रद्द

वहीं मेजबान टीम का अब सिर्फ एक लक्ष्य सीरीज में बराबरी करना है। जिस तरह का प्रदर्शन उसका अभी तक रहा है उसे देखते हुए ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि वह इस लक्ष्य को हासिल कर पाएगी।

न ही उसके बल्लेबाज चल रहे हैं न ही गेंदबाज। पिछले मैच में जरूर विंडीज के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाई थी, लेकिन इसमें पिच का स्वभाव भी बहुत बड़ा कारण था।

बल्लेबाजी में शाई होप और रॉस्टन चेस पर विंडीज की उम्मीदें हैं। वहीं गेंदबाजी में कप्तान जेसन होल्डर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं विंडीज की फील्डिंग भी पिछले मैच में निचले स्तर की रही है जिस पर उसका ध्यान होगा।

और पढ़ें- महिला विश्व कप : स्मृति मंधाना का शतक, भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

टीमें (संभावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशु, जॉनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, मिग्युएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, इविन लुइस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, केरन पावेल, रोवमैन पावेल, केसरिक विलियम्स।

Source : IANS

INDIA west indies Cricket Cricket Match india vs wi india vs wi 2017 fourth odi
Advertisment
Advertisment
Advertisment