इस प्लेयर ने कई मैच अपने दम पर जिताया, अब नहीं मिल रही प्लेइंग-11 में जगह

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में लंबे समय के बाद स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वापसी हुई थी, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में लंबे समय के बाद स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वापसी हुई थी, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
kuldeep

Kuldeep Yadav( Photo Credit : News Nation)

भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच चौथे टी20 मुकाबला फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल बॉवर्ड पार्क में खेला गया. भारत ने इस मैच को 59 रनों से जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया (Team India) अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भी कई बदलाव देखने को मिले. लेकिन टीम इंडिया के इस जादुई स्पिनर को अभी तक एक भी मौका नहीं मिला है. 

Advertisment

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में लंबे समय के बाद स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वापसी हुई थी, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. कुलदीप यादव टीम इंडिया के अच्छे स्पिनर हैं. टीम इंडिया के लिए मुश्किल घड़ी में वह विकेट निकाल के देते हैं. उन्होंने कई मैच में टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला है, लेकिन अब वह प्लेइंग-11 में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब हो रहे हैं. आईपीएल 2022 से कुलदीप यादव ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन चोटिल होने की वजह से वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. 

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी की वजह से बदली थी रोहित शर्मा की किस्मत, Asia Cup में दोनों आ सकते हैं नजर!

कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए अब तक 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं. वहीं 66 वनडे में 109 और 59 टी20 मैच में 61 विकेट ले चुके हैं. इस साल आईपीएल में भी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट चटकाया था. 

यह भी पढ़ें: INDvsWI T20 : आज आखिरी मुकाबले में भारत की ये हो सकती है प्लेइंग 11!

Kuldeep Yadav उप-चुनाव-2022 ind vs wi 5th t20 match t20-world-cup-2022 राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप Ind Vs Wi India vs west indies t20 series Asia cup 2022 Rohit Sharma Rahul Dravid कुलदीप यादव US visas for IND vs WI T20 Series रोहित शर्मा कोच राहुल द्रविड़
Advertisment