INDvsWI: ICC की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पोजिशन मजबूत करना चाहेगा भारत

भारत तालिका में 115 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है लेकिन अगर वह सीरीज में 2-0 से भी जीत लेता है, तो भी उसे एक ही अंक का फायदा होगा क्योंकि दोनों टीमों के बीच रेटिंग अंक का बड़ा अंतर है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INDvsWI: ICC की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पोजिशन मजबूत करना चाहेगा भारत

INDvsWI: ICC की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पोजिशन मजबूत करना चाहेगा भारत

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ 1-4 की हार के बावजूद नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज भारत अपनी मेजबानी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकार रखने के इरादे से उतरेगा. गुरुवार से शुरू हो रही सीरीज में भारत यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि वह कोई अंक नहीं गंवाए.

भारत तालिका में 115 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है लेकिन अगर वह सीरीज में 2-0 से भी जीत लेता है, तो भी उसे एक ही अंक का फायदा होगा क्योंकि दोनों टीमों के बीच रेटिंग अंक का बड़ा अंतर है.

दूसरी तरफ अगर भारत को 0-2 की शिकस्त का सामना करना पड़ता है, तो उसके सिर्फ 108 अंक रह जाएंगे और अगर ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को 2-0 से हराकर देता है, तो फिर उसे पीछे छोड़ देगा.

वेस्ट इंडीज की टीम हालांकि अगर 2-0 से सीरीज जीत भी जाती है, तो भी पाकिस्तान और श्री लंका से अपने अंकों के अंतर को ही कम कर पाएगी लेकिन 8वें स्थान पर रही बनी रहेगी. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम रविवार से यूएई में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी और दोनों टीमों के पास अपनी टेस्ट रैंकिंग में सुधार करने का मौका होगा.

और पढ़ें: U19 Asia Cup 2018: यशस्वी और आयुष की आतिशी पारी से भारत ने अफगानिस्तान को 51 रनों से हराया 

पाकिस्तान अगर 2-0 से जीत दर्ज करता है, तो श्री लंका को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर 1-0 से भी जीत दर्ज करती है, तो साउथ अफ्रीका को पछाड़कर भारत के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लेगी.

पाकिस्तान अगर दोनों मैच जीत जाता है, तो उसके 97 अंक हो जाएंगे और दशमलव अंक तक गणना करने पर वह श्री लंका को पीछे छोड़ देगा. ऑस्ट्रेलिया के अभी 106 अंक हैं और वह केवल दशमलव अंक के आधार साउथ अफ्रीका से पीछे है और सीरीज जीतने पर दूसरे नंबर पर आ जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के 1-0 की जीत से 107 जबकि 2-0 की जीत से 109 अंक हो जाएंगे. भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से सिर्फ 1 अंक आगे हैं.

और पढ़ें: Ind vs WI: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच

बल्लेबाजी रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा (छठे) और लोकेश राहुल (19वें) भारत के अन्य शीर्ष बल्लेबाज हैं, जबकि रविंद्र जडेजा (चौथे) और रविचंद्रन अश्विन (8वें) की स्पिन जोड़ी घरेलू हालात का फायदा उठाने की कोशिश करेगी.

वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 13वें स्थान पर हैं, जबकि उसके तीन गेंदबाज शेनन गैब्रियल (11वें), जेसन होल्डर (13वें) और केमार रोच (19वें) शीर्ष 20 में शामिल हैं और भारतीय विकेटों से मदद हासिल करने की उम्मीद कर रहे होंगे.

Source : News Nation Bureau

Ravichandran Ashwin West Indies Cricket Team Shannon Gabriel Kraigg Brathwaite
Advertisment
Advertisment
Advertisment