IND vs ZIM Pitch Report: भारतीय टीम इस वक्त जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में 10 जुलाई को भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच अहम होगा. इस मैच को जो टीम जीतेगी वह सीरीज में बढ़त हासिल करेगी. ऐसे में इस मैच का दिलचस्प होना तय है. चलिए जानते हैं कि भारत और जिम्बाब्वे के तीसरे टी20 मैच किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
इन खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया में एंट्री
दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में अचानक बदलाव करना पड़ा था, लेकिन अब तीसरे टी20 से भारत का स्क्वॉड बदल जाएगा. इस सीरीज के बचे 3 मैचों में ओपनर यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऑलराउंडर शिवम दुबे टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
हरारे की पिच कैसी रहेगी? (Harare Pitch Report)
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के शुरुआती 2 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेले गए हैं. जहां, पहले मैच में टीमें 120 रन भी नहीं बना पाई थीं, वहीं दूसरे मैच में तो भारत ने 235 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. ऐसे में तीसरे मैच में भी हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है. शुरुआत में विकेट से पेसर्स को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स हावी हो जाते हैं.
भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरा टी20 ड्रीम11 प्रैडिक्शन ( IND vs ZIM 3rd T20 Dream11 Prediction)
कप्तान - रुतुराज गायकवाड़
उपकप्तान - अभिषेक शर्मा
विकेटकीपर - संजू सैसमन
बल्लेबाज - वेसली मधेवेरे, शुभमन गिल, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर - शिवम दुबे
गेंदबाज - आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, सिकंदर रज़ा
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैसमन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई.
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम : वेसली मधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंडाई चतारा.
1-1 से बराबरी पर है सीरीज
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे ही मैच में टीम इंडिया ने वापसी की और जीत अपने नाम की. अब ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ पहुंची है.
Source : Sports Desk