Advertisment

ZIM vs IND: टीम इंडिया का यह खिलाड़ी पूरी तरह से फिट, करता है धमाकेदार बल्लेबाजी

एशिया कप 2022 से पहले केएल राहुल जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
KL Rahul

KL Rahul ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टीम इंडिया एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की तैयारियों में जुट गई है. भारतीय टीम (Team India) का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तानी के खिलाफ है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है. एशिया कप 2022 से पहले केएल राहुल जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. आज हम आपको केएल राहुल के पिछले 16 वनडे पारियों के बारे में बताएंगे. जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि इस सीरीज के लिए क्यों केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है. 

टीम इंडिया (Team India) के उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) सीमित ओवरों के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. केएल राहुल चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. केएल राहुल की वापसी टीम इंडिया में वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर ही हो जाती, लेकिन कोविड पॉजिटिव होने की वजह से वापसी नहीं हो पाई. अब केएल राहुल जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. 

केएल राहुल (KL Rahul) एकदिवसीय क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं. केएल राहुल के पिछले 16 वनडे पारियों की बात केएल राहुल के बल्ले से 53.21 औसत के साथ 99.86 की स्ट्राइक रेट से 745 रन निकले हैं. इस उन्होंने दो शतक भी जड़ा है. अब देखना है कि चोट से ऊबरकर केएल राहुल कैसी बल्लेबाजी करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: डेथ ओवरों में इस दिग्गज बल्लेबाज के आगे नतमस्तक हो जाते हैं गेंदबाज!

केएल राहुल (KL Rahul) के एक दिवसीय करियर की बात करें तो केएल राहुल अब तक 42 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 46.69 की औसत से 1634 रन निकले हैं. वनडे मुकाबले में केएल राहुल का बेस्ट स्कोर 112 रन है. केएल राहुल एकदिवसीय मुकाबलों मे 5 शतक भी निकला है.   

INDIA india vs Zimbabwe kl-rahul captain KL Rahul Zimbabwe ind vs zim odi
Advertisment
Advertisment