टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup) का आयोजन भारत में किया जाएगा, जबकि टी20 विश्व कप 2022 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा. शुक्रवार को हुई आईसीसी (ICC) बोर्ड की मीटिंग में ये अहम फैसला लिया गया है. बता दें कि इस साल अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को कोरोनावायरस महामारी की वजह से एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करने की इच्छा जताई थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से विश्व चैंपियन इंग्लैंड का भारत दौरा स्थगित, BCCI और ECB ने आपसी सहमति से लिया फैसला
बताते चलें कि पहले के तय कार्यक्रम के अनुसार टी20 विश्व कप 2020 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था. इसके अगले ही साल, यानि 2021 में होने वाला टी20 विश्व कप भारत में होना था. लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईसीसी ने पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले साल यानि 2021 में इसकी मेजबानी करना चाहता था. लेकिन, साल 2021 में होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी पहले से ही भारत में तय थी.
ये भी पढ़ें- PSL 5 में लाजवाब काम करने वाले ग्राउंड स्टाफ को वित्तीय पुरस्कार देगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
इस साल होने वाले टी20 विश्व कप 2020 को स्थगित करने के बाद ही आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन हो पा रहा है. यदि इस साल होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित नहीं किया जाता तो इस साल आईपीएल का आयोजन करना लगभग नामुमकिन हो जाता. लेकिन, आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा इसे स्थगित करने के बाद ही आईपीएल 13 का रास्ता साफ हुआ. आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में हो रही है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा.
Source : News Nation Bureau