Advertisment

इंग्लैंड को उसके घर में घुसकर हराना चाहते हैं ऋषभ पंत, जानें टेस्ट सीरीज पर क्या कहा

पंत अगली बार इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर जाएंगे और लंदन में टेस्ट विशेषज्ञों के साथ जुड़ेंगे क्योंकि वे एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी तैयारी जारी रखेंगे.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Risabh Pant

Risabh Pant ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Risabh Pant on Englan Tour : भारत के कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत (Risabh pant) ने इंग्लैंड में एक जुलाई से शुरू होने वाले बहुप्रतीक्षित टेस्ट मैच (Test Match in England) पर अपनी नजरें गड़ा दीं है. पंत ने यह बात दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 series) के अंतिम मुकाबले रद्द होने के बाद कही. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India-) के बीच टी20 का सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई. पंत ने कहा कि भारत टेस्ट जीतने के लिए उत्सुक है. 

यह भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप के चयन को लेकर गांगुली का बड़ा खुलासा, द्रविड़ को लेकर कही ये बात

पंत अगली बार इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर जाएंगे और लंदन में टेस्ट विशेषज्ञों के साथ जुड़ेंगे क्योंकि वे एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी तैयारी जारी रखेंगे. टीम इंडिया की टीम एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है. पंत (Risabh Pant) और श्रेयस अय्यर T20I टीम के केवल दो सदस्य हैं जो टेस्ट टीम में शामिल होंगे, जबकि बाकी T20I विशेषज्ञ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में 26 और 28 जून को दो T20I खेलने के लिए आयरलैंड (Ireland) जाएंगे. पंत पिछले साल इंग्लैंड में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. भारत ने यह सीरीज इंग्लैंड से 2-1 से जीता था. पंत 4 टेस्ट में सिर्फ 146 रन ही बना पाए थे, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज एक मात्र टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं. 

पंत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ ट्रॉफी साझा करने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, हम इंग्लैंड में खेलने जा रहे टेस्ट जीतने के इच्छुक हैं और व्यक्तिगत दृष्टिकोण से मैं बल्ले से टीम में अधिक योगदान देने की इच्छा रखता हूं. 
 

England tour Test match in england risabh pant want to win Test match इंग्लैंड टूर ऋषभ पंत इंग्लैंड टूर
Advertisment
Advertisment
Advertisment