IND vs ENG 2nd T20 : भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान पर दूसरा टी20 मैच खेला गया. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को इस मैच में 49 रन से मात देकर ये सीरीज अपने नाम कर ली है. जडेजा के शानदार 46 रन 29 बॉल में इग्लैंड के सामने 171 रन का टारगेट रखा था. भारत ने ये मैच भले ही अपने नाम किया लेकिन भारत के बल्लेबाजों ने इस मैच में भी निराश किया. रोहित शर्मा ने 31 रन, पंत ने 26 रन, विराट ने 1 रन ही बनाए. पंत और विराट लगातार फेल होते जा रहे हैं. आखिर कब तक भारत विराट कोहली को मौके पर मौके देगा. आपको बताते चलें कि कोहली ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी में खेला था. लेकिन विराट ही नहीं बल्कि ऋषभ पंत को भी जादू बिखेरना होगा. पंत के पिछले 6 टी20 मैचों की बात करें तो ये खिलाड़ी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सका है.
यह भी पढ़ें - Sri Lanka Protesters : प्रदर्शनकारी पहुंचे स्टेडियम, जयसूर्या ने भी खोला मोर्चा!
एक कप्तान के तौर पर रोहित की ये लगातार 18 वीं जीत है. अगर अब इग्लैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो जेसन रॉय 0, बटलर 4, मलान 19, लियम 15 रन ही बना सके. सैम करन को भी बुमराह ने जल्दी चलता किया. पंत ने पिछले 6 मुकाबलों में 26,1,17,06,05 और 05 रन बनाए हैं. यानी पांच मैचों में सिर्फ 60 रन पंत के बल्ले से निकले हैं. ऐसे में हम सभी सवाल विराट कोहली से कर रहे हैं पर हमें और भी प्लेयर्स के बारे में नहीं भूलना होगा. पंत टी20 विश्व कप में भारत के अहम प्लेयर हैं.
यह भी पढ़ें - INDvsENG T20 2022 : इन खिलाड़ियों पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत!
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में भारत ने बढ़त ले ली थी लेकिन फिर भी हार गया था. इस कारण टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई थी. ऐसे में भारत टी20 सीरीज जीतकर उस हार पर मरहम लगा लिया है. भारत ने पहले टी20 मैच में भी टीम बेहतरीन प्रदर्शन किया था. सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला कल यानी 10 जुलाई को खेला जाएगा.