Advertisment

IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के बाद विराट कोहली को ICC ने थमाई टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा

दक्षिण अफ्रीका दौरे के समाप्त होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा सौंपी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के बाद विराट कोहली को ICC ने थमाई टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा
Advertisment

साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया जब पहले दो टेस्ट मैच हारी तब किसी ने नहीं सोचा होगा की कोहली एंड कंपनी मेजबान टीम पर ऐसा पलटवार करेगी। 2 टेस्ट हारने के बाद तीसरे टेस्ट में विराट 11 ने साउथ अफ्रीका मात देकर सीरीज को 2-1 पर खत्म किया।

भारतीय टीम ने इसके बाद 6 मैचों की वनडे सीरीज 5-1 से और 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत कर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम के विदेशी धरती पर इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें आइसीसी की तरफ से इनाम भी मिला है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के समाप्त होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा सौंपी।

न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था, जिसे जीतकर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

आईसीसी की ओर से क्रिकेट हॉल ऑफ फेम तथा भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी ग्रेमे पुलोक ने कोहली को गदा सौंपी।

और पढ़ें: IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभालेंगे स्टीव स्मिथ

भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहला स्थान सुनिश्चित कर लिया है और टीम को 10 लाख डॉलर भी दिए गए। इससे यह साफ स्पष्ट हो गया है कि तीन अप्रैल से पहले भारत टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर ही बरकरार रहेगा।

(आइएनएस इनपुट्स के साथ)

और पढ़ेंः Ind Vs SA टी20: भारत ने सभी मैचों में गंवाया ...., पर जीत ली सीरीज़

Source : News Nation Bureau

INDIA South Africa Test Ranking
Advertisment
Advertisment
Advertisment