साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया जब पहले दो टेस्ट मैच हारी तब किसी ने नहीं सोचा होगा की कोहली एंड कंपनी मेजबान टीम पर ऐसा पलटवार करेगी। 2 टेस्ट हारने के बाद तीसरे टेस्ट में विराट 11 ने साउथ अफ्रीका मात देकर सीरीज को 2-1 पर खत्म किया।
भारतीय टीम ने इसके बाद 6 मैचों की वनडे सीरीज 5-1 से और 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत कर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम के विदेशी धरती पर इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें आइसीसी की तरफ से इनाम भी मिला है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के समाप्त होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा सौंपी।
न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था, जिसे जीतकर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
आईसीसी की ओर से क्रिकेट हॉल ऑफ फेम तथा भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी ग्रेमे पुलोक ने कोहली को गदा सौंपी।
और पढ़ें: IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभालेंगे स्टीव स्मिथ
भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहला स्थान सुनिश्चित कर लिया है और टीम को 10 लाख डॉलर भी दिए गए। इससे यह साफ स्पष्ट हो गया है कि तीन अप्रैल से पहले भारत टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर ही बरकरार रहेगा।
(आइएनएस इनपुट्स के साथ)
और पढ़ेंः Ind Vs SA टी20: भारत ने सभी मैचों में गंवाया ...., पर जीत ली सीरीज़
Source : News Nation Bureau