Advertisment

'वुमेन आईपीएल' शुरू करने का बिलकुल सही समय: मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का कहना है कि कुछ साल पहले ये असंभव था लेकिन अब ये बिलकुल सही समय है 'वुमेन इंडियन प्रीमियर लीग' की शुरुवात करने के लिए।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
'वुमेन आईपीएल' शुरू करने का बिलकुल सही समय: मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान- मिताली राज

Advertisment

आईसीसी विश्वकप 2017 भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बेहद ही खास रहेगा। भले ही वर्ल्डकप की ट्रॉफी इंग्लैंड की झोली में गयी हो लेकिन भारतीय टीम के लिए नई उम्मीदें और राहें खुल गयी है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का कहना है कि कुछ साल पहले ये असंभव था लेकिन अब ये बिलकुल सही समय है 'वुमेन इंडियन प्रीमियर लीग' की शुरुवात करने के लिए।

ये पूछे जाने पर कि क्या वह आशा करती है कि जल्द ही 'वुमेन आईपीएल' शुरू होगा, इसपर उन्होंने जवाब दिया, ' ये सवाल कुछ सालों पहले पूछते तो मैं कभी भी इसका समर्थन नहीं करती। लेकिन अब माहौल दूसरा है, वर्ल्डकप में जिस तरह का प्रदर्शन हमारी टीम ने किया और जैसा रिस्पांस लोगों से मिला है उससे महिला क्रिकेट एक नयी ऊंचाई पर पहुंच गयी है। अब 'वुमेन आईपीएल' शुरू करना शायद संभव है।'

उन्होंने आगे कहा, 'विश्वकप में टीमों ने 300 से अधिक रन स्कोर किया है, हर मैच में किसी न किसी की शतकीय पारी रही है और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसा शायद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मौजूद लीग्स के कारण संभव हुआ है।'

Video: स्वदेश लौटी बेटियां, मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ महिला क्रकेट टीम का जोरदार स्वागत

मिताली का कहना है कि आईपीएल से घरेलु क्रिकेटरों के प्रदर्शन में भी सुधार होगा।

मिताली ने कहा, 'अब हमारे पास एक बुनियाद तैयार है। ये घरेलु क्रिकेटरों को दिशा प्रदान करेगा जिससे उनका करियर को रफ़्तार मिलेगी। लेकिन ये सब बीसीसीआई पर निर्भर करता है। एक खिलाडी के तौर पर मुझे ये लगता है कि विदेशी खिलाडियों के साथ मिलने-जुलने से घरेलु खिलाडियों के प्रदर्शन में काफी सुधार होगा।'

मिताली ने कहा, 'टीम हमेशा से इसकी हकदार थी। मीडिया की तरफ से मिल रही कवरेज के कारण और बीसीसीआई से जुड़ने के बाद उन्हें अब हर तरफ से शाबाशी मिल रही है।'

भारत की महिला क्रिकेट टीम जो कभी भी पुरुषों के क्रिकेट की तरह फ्रंटफुट पर नहीं रही, आज पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है। इससे पहले कभी संसाधनों की कमी तो कभी क्रिकेट बोर्ड के दोहरे रवैये की वजह से देश की बेटियां हमेशा बैकफुट पर खेलने को मजबूर रहती थी।

India vs Sri Lanka: पहले दिन का खेल खत्म, धवन और पुजारा ने लगाई शतक

Source : News Nation Bureau

Cricket Indian Captain Womens IPL Mitali Raj WWC 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment