Asia Cup 2023, Rohit Sharma : एशिया कप का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. इस टूर्नामेंट का 30 अगस्त से आगाज होगा. वहीं भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है. Asia Cup शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का दावा किया है. बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. उस वक्त टीम इडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे थे. अब इस बार भारतीय टीम एक बार फिर Rohit Sharma की अगुवाई में खिताब अपने नाम करना चाहेगी.
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा Asia Cup जीतने का दावा करते नजर आ रहे हैं. दरअसल वीडियो में फैन रोहित शर्मा से एशिया कप के बारे में पूछता है, जिसके बाद कप्तान रोहित ने वैसा जवाब दिया जिसके लिए वह जाने जाते हैं. फैन रोहित से पूछा कहता है, 'रोहित सर एशिया कप का इंतज़ार है.' Rohit Sharma ने फैन को जवाब देते हुए कहते हैं, 'हां, जीत जाएंगे एशिया कप.' इस जवाब से रोहित शर्मा ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब मिशन वनडे वर्ल्ड कप की बारी...
बता दें कि पिछले साल 2022 में खेले गए एशिया कप में टीम इंडिया को सुपर-4 के स्टेज से बाहर होना पड़ा था. एशिया कप 2022 का खिताब श्रीलंका ने अपने नाम किया. श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर 6वीं बार खिताब जीतने में कामयाब रही थी.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत खेलेगा पहला मैच
एशिया कप का 30 अगस्त से आगाज होगा . इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. Asia Cup में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. वहीं इस टूर्मामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगा. बता दें कि भारत ने अब तक सबसे ज्यादा बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है. भारत ने 7 बार एशिया कप को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3 : चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर रोहित-कोहली और सचिन समेत टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई