Advertisment

World Cup 2023 : ICC टूर्नामेंट्स में भारत के लिए सबसे बड़ी रोड़ा रही है न्यूजीलैंड, 20 सालों से नहीं मिली है एक भी जीत

IND vs NZ ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. पिछले 20 सालों में भारत को एक भी बार कीवी टीम के खिलाफ सफलता नहीं मिली है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs NZ ODI World Cup 2023

ICC टूर्नामेंट्स में भारत के लिए सबसे बड़ी रोड़ा रही है न्यूजीलैंड( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs NZ in ICC Tournaments : वनडे वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से भारत में आगाज हो रहा है. भारत भी इस खिताब को जीतने के प्रबल दावेदार में से एक माना जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 12 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी, लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है. दरअसल ICC टूर्नामेंट्स में पिछले दो दशक से न्यूजीलैंड भारत की राह का रोड़ा बना रहा है. इस बात का अंदाजा महज इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि बीते 20 सालों में टीम इंडिया ICC टूर्नामेंट्स में एक भी बार न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाई है. इस दौरान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया को कीवी टीम से हार का सामना करना पड़ा है.

ICC टूर्नामेंट्स में आखिरी बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई थी. तब सौरव गांगुली की कप्तानी में सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया था. तब से लेकर अब तक भारत और न्यूजीलैंड की 5 बार ICC टूर्नामेंट्स में भिड़ंत हुई है, लेकिन हर बार भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी है.

1. टी20 वर्ल्ड कप 2007 : टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन साल 2007 में सुपर-8 के अपने पहले ही मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम 180 रन ही बना सकी थी.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni : फिल्मों में काम करने जा रहे हैं एमएस धोनी! माही के नए लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

2. टी20 वर्ल्ड कप 2016 : इस बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त झेकनी पड़ी थी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 127 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

3. वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल : पिछले वर्ल्ड कप 2019 कौन भारतीय फैंस भूल सकता है जब एमएस धोनी के रनआउट होने के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया 221 रन ही बना सकी थी.

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 : विश्व कप से पहले केएल राहुल का 'टायर' वाला अंदाज, इस तरह विकेटकीपिंग का किया अभ्यास, VIDEO

5. टी20 वर्ल्ड कप 2020 : ग्रुप स्टेज का यह मैच भारत के लिए करो या मरो का मैच था. न्यूजीलैंड ने भारत को महज 110 रनों पर ही रोक दिया. 111 रन के लक्ष्य को  न्यूजीलैंड ने महज 14.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.  इस मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी.

4. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 217 रन बना सकी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया 170 रन पर सिमट गई, जवाब में कीवी टीम ने 140 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.  

ind-vs-nz यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 odi WORLD CUP 2023 ICC World Cup 2023 Cricket World Cup 2023 ICC Cricket World Cup WC 2023 IND vs NZ in ICC tournaments IND vs NZ in ICC tournaments stats records IND vs NZ World Cup
Advertisment
Advertisment