Rohit Sharma On World Cup 2023 : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछला वनडे वर्ल्ड कप 2019 बतौर बल्लेबाज काफी शानदार प्रदर्शन रहा था. हालांकि, टीम इंडिया वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाई थी. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा के बल्ले से 5 शतक निकले थे. जिसमें 3 शतक लगातार 3 मैचों में आए थे.
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ ये शतक जड़े थे. इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ था. इससे पहले एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम था. वर्ल्ड कप 2015 में कुमार संगकारा ने 4 शतक जड़े थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के लिए संन्यास से यू-टर्न लेगा RCB का ये दिग्गज खिलाड़ी? Virat Kohli के जिगरी यार ने खुद ही कर दी पुष्टि
'मुझे शतक से नहीं है मतलब, वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं'
रोहित शर्मा ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि मुझे इस बात से बहुत ज्यादा मतलब नहीं होता है कि किसने कितने शतक जड़े? मेरा पूरा फोकस बस इस बात पर रहता है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप के अपने नाम करे. Rohit Sharma ने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 वाकई मेरे लिए अच्छा रहा था. उस साल मेरी तैयारी अच्छी थी. हालांकि, इस बार भी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि वह साल 2019 था, यह साल 2023 है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS : रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, अब तक कभी नहीं हुआ ऐसा
'वर्ल्ड कप 2019 में मैंने 5 शतक बनाए, लेकिन इसके बावजूद...'
भारतीय कप्तान ने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 में मैंने 5 शतक बनाए, लेकिन इसके बावजूद टीम खिताब नहीं जीत पाई. कौन कितना शतक बना रहा है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं चाहूंगा कि भले कोई शतक नहीं बना पाउं, लेकिन टीम जरूर जीते. मैं वर्ल्ड कर जीतना चाहता हूं. भारतीय कप्तान ने कहा कि बतौर खिलाड़ी आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं, लेकिन अगर जीत नहीं पाते हैं तो फिर निराशा हाथ लगती है.