Rohit Sharma on WC 2023 : वनडे वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से भारत में आगाज हो रहा है. भारत भी इस खिताब को जीतने के प्रबल दावेदार में से एक माना जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 12 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. इसी बीच टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 जीतने की संभावना से जुड़े एक सवाल पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान आया है. उन्होंने इस सवाल का जवाब में बड़ा ही डिप्लोमेटिक तरीके से दिया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल तो वह महज टीम के सभी खिलाड़ियों के पूरी तरह फिट और ठीक-ठाक रहने की उम्मीद करते हैं.
रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या टीम इंडिया इस बार तीसरा बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाएंगी, तो भारतीय कप्तान ने कहा, 'मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. मैं यह कैसे कह सकता हूं. फिलहाल मैं बस यह उम्मीद कर सकता हूं कि टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान फिट रहे. मैं बस यही उम्मीद करता हूं. मैं इससे आगे कुछ नहीं कह सकता. टीम का पूरी तरह से फिट रहना एक महत्वपूर्ण फैक्टर है और बेहद जरूरी भी है.'
घरेलू परिस्थितियों के चलते टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. टीम के खिलाड़ी फॉर्म में भी हैं और हाल ही में एशिया कप भी अपने नाम किए हैं. इसके बाद हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी टॉप पर है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलेगा भारत
भारत वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. दोनों टीमें 8 अक्टूबर को चेन्नई में आमने-सामने होंगी. इसके बाद टीम इंडिया का 11 अक्टूबर को नेपाल के साथ भिड़ंत होगा. जबकि भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 अगस्त को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.