IND vs AUS World Cup 2023 Rahul Dravid : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगा. दोनों टीमें चेन्नई में आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का यह बतौर कोच दूसरा वर्ल्ड कप है. इससे पहले साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में जब द्रविड़ कोच थे तो टीम इंडिया सेमीफाइनल तक का ही सफर करने में कामयाब रही थी. अपने समय में The Wall (दीवार) नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ कप्तान के तौर पर खुद को साबित करने में कामयाब नहीं हो सके. साल 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में द्रविड़ की ही कप्तानी में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी.
मैं खुद को एक खिलाड़ी के तौर पर भूल चुका हूं
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ फिलहाल बतौर कोच पर अपना ध्यान लगा रहे हैं. उन्होंने अब इस बात को स्वीकार किया है कि वह बतौर खिलाड़ी उन सभी चीजों को भूल चुके हैं, जिनको पसंद करते हैं.
राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि मैच ईमानदारी से कहूं तो मै इस बात को भूल चुका हूं कि मैं एक समय खिलाड़ी था. मैं उन दौर से आगे बढ़ चुका हूं. मैं खुद को अब एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं देखता हूं. मेरा ध्यान अब पूरे टीम की मदद करने पर है ताकि वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके. मेरा मतलब यह है कि सपोर्ट स्टाफ और कोच का काम ये ही होता है. वह अपने कप्तान की हर संभव मदद कर सके जिसका लाभ टीम को मिले ताकि वह अपने लक्ष्यों को हासिल करने में कामयाब हो सके.
हम सिर्फ खिलाड़ियों को सपोर्ट कर सकते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि एक कोच के तौर पर आप ना तो एक रन बना सकते और ना ही विकेट ले सकते हैं. हम सिर्फ खिलाड़ियों का समर्थन कर सकते हैं. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के साथ राहुल द्रविड़ का बतौर मुख्य कोच का कार्यकाल भी टीम इंडिया के कोच के तौर पर खत्म हो रहा है.