हिटमैन को दिल्ली की जहरीली हवा से कोई दिक्कत नहीं, डे-नाइट टेस्ट को लेकर कही ये बड़ी बात

रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें दिल्ली के मौसम से कोई परेशानी नहीं है. भारत और बांग्लादेश को तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
हिटमैन को दिल्ली की जहरीली हवा से कोई दिक्कत नहीं, डे-नाइट टेस्ट को लेकर कही ये बड़ी बात

रोहित शर्मा( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात का अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय खिलाड़ियों में विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और मोहम्मद शमी को ही घरेलू क्रिकेट में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. दोनों खिलाड़ी 2016 में ईडन गार्डन्स में सीएबी के सुपर लीग फाइनल में दिन-रात क्रिकेट खेल चुके है. लेकिन अब टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव हासिल है और उनका यह अनुभव आगामी दिन-रात टेस्ट मैच में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- अरे ये क्या! वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, टीम इंडिया को घर में धूल चटा सकती है बांग्लादेश क्रिकेट टीम

रोहित ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, "दिन-रात टेस्ट मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं दूसरों के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से एक मैच खेल चुका हूं और मुझे इसका अच्छा अनुभव हासिल हुआ था. अब मौका फिर से आया है तो मैं अच्छा करने की कोशिश करूंगा और हम मैच जीतेंगे." बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है और रोहित को टीम की कमान सौंपी गई है. रोहित ने कहा कि टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 6 रन मिलने के बजाए बल्लेबाज को जाना पड़ा पवेलियन, चमत्कारी फील्डिंग पर भरोसा करना मुश्किल

उन्होंने कहा, "ये चीजें हमारे हाथ में नही है. एक हो या 100, यह सम्मान की बात है. मैं पहले भी टीम की कप्तानी कर चुका हूं और मुझे इसका अच्छा अनुभव है. मैं यह नहीं सोचता कि मुझे कितने समय तक कप्तान बने रहना है. जब भी मुझे टीम की कप्तानी करने का मौका मिलता है तो मैं इसका आनंद लेता हूं." रोहित ने साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर भी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "मैंने इन सब चीजों के बारे में कुछ भी नहीं सुना है. आप ही इन सब चीजों के बारे में बता रहे हैं."

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया है डे-नाइट टेस्ट का बादशाह, हैरान कर देगा पिंक बॉल क्रिकेट का इतिहास

रोहित को दिल्ली के मौसम से कोई परेशानी नहीं
बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें राजधानी के मौसम से कोई परेशानी नहीं है. भारत और बांग्लादेश को तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है. रोहित ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, "मैं अभी उतरा हूं (हवाई जहाज से) और मेरे पास यहां के मौसम का मूल्यांकन करने का समय नहीं था. जहां तक मुझे पता है कि मैच तीन नवंबर को होना है और यह होगा. जब हम यहां (श्रीलंका के खिलाफ) टेस्ट मैच खेले थे तो हमें कोई समस्या नहीं हुई थी. मुझे पहले भी कोई समस्या नहीं हुई थी और अब भी नहीं है."

Source : आईएएनएस

Rohit Sharma india-vs-bangladesh IND vs BAN India Vs Bangladesh T20 Series Arun Jaitley Stadium India Vs Bangladesh Schedule india vs bangladesh test series India Vs Bangladesh T20 Delhi T20
Advertisment
Advertisment
Advertisment