Manoj Tiwary Team India : भारतीय टीम के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2015 में खेला था. वहीं आखिरी टी20 मैच सितंबर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. वह घरेलू मैचों में बंगाल टीम का हिस्सा थे. उनका डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. जबकि मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 3 टी20 मैच खेल चुके हैं.
मनोज ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करने के साथ लंबी पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा, 'क्रिकेट के खेल को अलविदा. इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया. मैं जो भी सपना देखा, वह हर चीज इस खेल ने दी. मुझे बचपन से कोचिंग देने वाले सभी कोचों का शुक्रिया. इन सभी ने मेरी उपलब्धियों में अहम भूमिका निभाई है. मेरी क्रिकेट की यात्रा में मेरे कोच मनबेंद्र घोष पिलर की तरह खड़े रहे. मेरे माता-पिता को शुक्रिया. इन दोनों ने मुझ पर कभी भी पढ़ाई या किसी और तरह का दबाव नहीं बनाया. मेरी वाइफ को शुक्रिया. वह हमेशा, हर परिस्थिति में मेरे साथ रहीं.'
यह भी पढ़ें: Team India Records: भारतीय बल्लेबाजों के ये तीन रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाए
मनोज तिवारी का क्रिकेट रिकॉर्ड
मनोज ने भारत के लिए 12 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 287 रन बनाए. जबकि 3 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने 141 फर्स्ट क्लास मैचों में 29 शतक और 45 अर्धशतक की मदद से 9908 रन बनाए हैं. वह फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 303 रन रहा है. इसके अलावा मनोज तिवारी लिस्ट ए के 169 मैचों में 5581 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं. मनोज का IPL में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 98 IPL मैचों में 1695 रन बनाए हैं.