Advertisment

Prithvi Shaw के साथ Selfie विवाद का वीडियो आया सामने, देखें बेसबॉल बैट के साथ हाथापाई

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सहारा स्टार होटल की पास हुई थी. पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त डिनर के सहारा होटल में गए थे. इस दौरान एक फैन और एक फीमेल फैन उनकी टेबल के पास आ गए.

author-image
Roshni Singh
New Update
artical image06

Prithvi Shaw Selfies Controversy( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Prithvi Shaw Selfies Controversy: टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी को लेकर जमकर बवाल कटा है. शॉ ने सेल्फी लेने से इंकार कर दिया जिसके बाद फैंस भड़क गए और उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. यह मामला 15 फरवरी की रात की है जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्तों के साथ सहारा स्टार होटल मुंबई में डिनर करने गए थे. ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इनमें से 2 नामजद और 6 अज्ञात हैं. शिकायत में जिन लोगों का नाम है उनमे से दो की पहचान शोभित ठाकुर और सना ऊर्फ सपना गिल के रूप में हुई है. दोनों ने आरोपों को खारिज किया है और पृथ्वी शॉ पर पहले हमला करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दिल्ली में टीम इंडिया को नहीं मिला होटल, कोहली ने घर पर रहने का किया फैसला

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सहारा स्टार होटल की पास हुई थी. पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त डिनर के सहारा होटल में गए थे. इस दौरान एक फैन और एक फीमेल फैन उनकी टेबल के पास आ गए. फीमेल फैन क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने लगी. कुछ फोटो और वीडियो लेने के बाद भी जब उन्होंने ऐसा करना बंद नहीं किया, तो क्रिकेटर ने रेस्टोरेंट के मालिक को फोन करके फैंस को हटाने के लिए कहा. रेस्टोरेंट के मैनेजर ने फैंस को वहां से हटा दिया. लेकिन इससे गुस्साए दोनों फैंस रेस्टोरेंट के बाहर क्रिकेटर का इंतजार करते रहे. 

बेसबॉल की स्टिक से हुआ हमला

आरोपियों ने बेसबॉल बैट के साथ क्रिकेटर की कार को घेर लिया. एक सिग्नल पर कार को रोका और कार की शीशा तोड़ दी और मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं पृथ्वी के दोस्त से 5 हजार रुपये भी मांगने लगे. कार का शीशा टूटने पर बात काफी आगे बढ़ गई और फैंस और क्रिकेटर के बीच बहस हुई. इसके बाद ओशिवारा पुलिस ने पृथ्वी को दूसरी कार से घर रवाना किया.

यह भी पढ़ें: Babar Azam Video: PSL के दौरान बाबर आजम ने जीता फैंस का दिल, मैच के बाद मैदान में की सफाई

ओशिवारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 148, 149, 384, 437, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. सना ऊर्फ सपना गिल और शोभित ठाकुर समेत कुल 8 आरोपी बनाए गए हैं. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

HIGHLIGHTS

  • फैंस के साथ मारपीट के विवाद में फंसे पृथ्वी शॉ
  • फैंस ने पृथ्वी शॉ के गाड़ी के शीशे को बेसबॉल बैट से तोड़ा
  • इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Team India Indian Cricket team Prithvi Shaw prithvi shaw news Prithvi Shaw Team India Prithvi Shaw selfies controversy पृथ्वी शॉ पर हुआ हमाल Prithvi Shaw latest updates Prithvi Shaw fight पृथ्वी शॉ सेल्फी पृथ्वी शॉ मारपीट selfie selfies controversy Prithv
Advertisment
Advertisment
Advertisment