भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. भारतीय फैंस अब डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ मैच का लाइव प्रसारण देख पाएंगे. दरअसल भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त तक वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी. जहां टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. अब 15 साल बाद फिर से डीडी स्पोर्ट्स पर किसी विदेशी सीरीज का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इससे पहले 2021 में फैनकोड (Fancode) ने क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ चार साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. हालांकि यह डिजिटल के लिए था.
डीडी स्पोर्ट्स पर 15 साल बाद होगा लाइव प्रसारण
फैनकोड ने साल 2024 तक के लिए कैरिबियन देशों में तकरीबन 150 इंटरनेशनल और 250 घरेलू क्रिकेट के लाइव प्रसारण के करार किया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप द्वारा किया जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज के मैच को देखने से कोई टेलीविजन दर्शक वंचित ना रह जाए इसके लिए फैनकोड ने डीडी स्पोर्ट्स को डीडी फ्रीडिश के अलावा सभी केबल और डीटीएच प्लेटफार्म पर उपलब्ध होने के लिए टीवी राइट्स की पेशकश की है.
यह भी पढ़ें: जब लॉर्ड्स के मैदान में मिले धोनी-रैना , फैंस बोले- 'तेरा यार हूँ मै'
प्रसार भारती (Prasar Bharti) के सीईओ मयंक अग्रवाल ने कहा, 'भारत क्रिकेट, खेल और मनोरंजन में हमेशा से आगे रहा है. उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते डिजिटल युग (Digital Era) में भी, टेलीविजन पर स्पोर्ट्स उपभोग के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार और दर्शक बने हुए हैं और हम पश्चिम के आगामी भारत दौरे को लेकर खुश हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि 'जबकि फैनकोड खेल प्रशंसकों के लिए एक अद्वितीय डिजिटल अनुभव का निर्माण कर रहा है, डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) के अधिकारों के विस्तार का मतलब श्रृंखला को सभी खेल प्रशंसकों तक पहुंचाना होगा.'