Advertisment

Ajay Jadeja Birthday: जडेजा के प्यार में पागल थी बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेस, ऐसे खत्म हो गया था करियर

अजय जडेजा ने अपने करियर में 196 वनडे और 15 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 196 वनडे मैच में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाए.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Ajay Jadeja Birthday: जडेजा के प्यार में पागल थी बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेस, ऐसे खत्म हो गया था करियर

image: google

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा का आज 49वां जन्मदिन है. अजय जडेजा का जन्म 1 फरवरी 1971 को गुजरात के जामनगर की एक रॉयल राजपूत फैमिली में हुआ था. जडेजा ने अपने करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच 28 फरवरी 1992 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जबकि इसी साल 13 नवम्बर 1992 को उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरूआत की थी. 1992 में करियर शुरू करने वाले जडेजा साल 2000 तक टीम के साथ जुड़े रहे. जिसके बाद उन्हें मैच फिक्सिंग के आरोप में 5 साल के लिए प्रतिंबधित कर दिया गया था. प्रतिबंध खत्म होने के बाद जडेजा ने क्रिकेट छोड़ दिया.

अजय जडेजा ने अपने करियर में 196 वनडे और 15 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 196 वनडे मैच में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाए. जडेजा ने वनडे करियर में 6 शतक और 30 अर्धशतक जड़े. उनका अधिकतम वनडे स्कोर 119 था. जबकि उन्होंने 15 टेस्ट की 24 पारियों में 26.18 की औसत से 576 रन बनाए. टेस्ट मैच में उनका अधिकतम स्कोर 96 था.

अजय जडेजा ने साल 2000 में अपने परिवार की मर्जी से अदिति जेटली से शादी की. अदिति जेटली राजनेता जया जेटली की बेटी हैं. लेकिन जडेजा की लव स्टोरी का अंत बेहद ही बुरा रहा, वे बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से प्यार करते थे. खास बात ये है कि माधुरी दीक्षित, अजय के प्यार में पागल हो गई थीं. दोनों की मुलाकात एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई, जो देखते ही देखते प्यार में बदल गई.

अजय जडेजा एक शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि माधुरी उस वक्त एक मिडिल क्लास परिवार से संबंध रखती थीं. अजय के घर वालों को माधुरी का रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नहीं था. माधुरी के साथ रिश्तों के दौरान अजय के क्रिकेट पर भी काफी असर पड़ रहा था. जिसकी वजह से उनके अजय के घर वाले काफी नाराज थे और उनसे खेल पर ध्यान देने के लिए कह रहे थे. करियर पर पड़ रहे असर के बाद अजय ने माधुरी से दूरी बना ली थी.

पत्नी अदिति जेटली के साथ अजय जडेजा

Source : News Nation Bureau

Ajay Jadeja ajay jadeja career ajay jadeja and madhuri dixit relationship ajay jadeja and aditi jaitley relationship ajay jadeja in fixing
Advertisment
Advertisment