सिद्धार्थ कौल ने कहा- घरेलू क्रिकेट ने काफी कुछ सिखाया है

भारत की वनडे टीम में जगह बनाने वाले पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू क्रिकेट ने उन्हें एक गेंदबाज के तौर पर निखरने में काफी मदद की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सिद्धार्थ कौल ने कहा- घरेलू क्रिकेट ने काफी कुछ सिखाया है

सिद्धार्थ कौल (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत की वनडे टीम में जगह बनाने वाले पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू क्रिकेट ने उन्हें एक गेंदबाज के तौर पर निखरने में काफी मदद की है। कौल को रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।

कौल ने 51 घरेलू मैचों में 180 विकेट लिए हैं।

कौल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे आईपीएल, इंडिया-ए में खेलने का मौका मिला था और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले पांच साल में घरेलू क्रिकेट के अनुभव ने मेरी काफी मदद की है। मुझे सिखाया है कि निश्चित परिस्थतियों में कैसे गेंदबाजी की जाए। इससे मुझे सुधार करने में मदद मिली।'

उन्होंने कहा, 'मैं इस खेल से प्यार करता हूं और इसको लेकर जुनूनी हूं। मैं बस आगे बढ़ना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिटनेस काफी अहम है और मैं इस पर काम कर रहा हूं।'

पठानकोट के रहने वाले कौल ने कहा कि वह टीम में मौजूद प्रतिस्पर्धा से चिंतित नहीं हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं।

और पढ़ें: भारत ने मांगा आश्वासन, जाधव की पत्नी और मां से पाकिस्तान में नहीं होगी कोई पूछताछ

उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। भारत के लिए चुने जाना सम्मान की बात है, यह सपना सच होना है। मैं सीरीज में उस मानसिकता के साथ जा रहा हूं जिसके साथ मैं घरेलू क्रिकेट, आईपीएल में उतरता हूं। मैं वह करने को तैयार हूं जो टीम मुझसे चाहती है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे जब चयन के बारे में बताया गया था तो मैं कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गया था। मैं बस भाग रहा था और गेंदबाजी कर रहा था। मैं नहीं जानता था कि मेरे आस-पास क्या हो रहा है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे भारतीय टीम में चुना गया।'

और पढ़ें: EC ने सरकार को दिया सुझाव, गुजरात चुनाव में न हो GST कटौती का प्रचार

Source : IANS

siddarth kaul
Advertisment
Advertisment
Advertisment