Asia cup के लिए भारतीय टीम घोषित, विराट कोहली को आराम, पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कही यह बड़ी बात

कोहली पहले और तीसरे टेस्ट में 200 रन बनाए और साल के अंत में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Asia cup के लिए भारतीय टीम घोषित, विराट कोहली को आराम, पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कही यह बड़ी बात

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स

Advertisment

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स ने 15 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (युएई) में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए विराट कोहली को अराम देने पर कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। जोन्स ने कहा, 'भारत एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। कोहली की जगह कोई नहीं ले सकता लेकिन मैं मानता हू् कि यह पांडे, अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका है और महेंद्र सिंह धोनी को मत भूलिए।'

कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली पहले और तीसरे टेस्ट में 200 रन बनाए और साल के अंत में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया गया है।

और पढ़ें: विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा बने कप्तान, शिखर धवन को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी

जोन्स ने कहा, 'मैं समझता हूं कि एशिया कप के लिए रोहित की कप्तानी वाली टीम बेहतरीन है। टीम में ऐसे गेंदबाज है जो रिवर्स स्विंग करा सकते हैं और अंतिम 25-30 ओवरों में स्पिनर कारगार साबित हो सकते हैं। टीम में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।'

जोन्स ने आगे कहा, 'भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भी अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करेंगे, टीम का संतुलन बहुत अच्छा है।'

यह पूछे जाने पर कि क्या कोहली की गैरमौजूदगी से 19 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर प्रभाव पड़ेगा? जोन्स ने कहा, 'यह सब कुछ एक टीम के बारे में हैं और जब भी भारत एवं पाकिस्तान की टीम भिड़ेगी तो उत्साह अपने चरम पर होगा।'

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जोन्स ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज कोहली के लिए सफल रहे लेकिन वह खेले या न खेलें भारत बनाम पाकिस्तान का मैच पूरी दुनिया देखेगी।'

Source : IANS

Virat Kohli Rohit Sharma team india for asia cup Dean Jones
Advertisment
Advertisment
Advertisment