न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक-धवन कप्तान

जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Hardik Pandya and Shikhar Dhawan

Hardik Pandya and Shikhar Dhawan ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टीम इंडिया इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी. जहां टीम इंडिया को एक दिवसीय और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड के दौरे के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. यहां भी टीम इंडिया वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. दोनों देशों के दौरे के लिए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया है. न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है. जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. 

टीम इंडिया, 18 से 30 नवंबर तक हार्दिक पांड्या की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जबकि इसी समयावधि में शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड के दौरे के बाद टीम इंडिया चार दिसंबर से बांग्लादेश के दौरे का आगाज करेगी. बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.  

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: अफ्रीका से मिली हार के बाद फंसी इंडिया, बदल गया सेमीफाइनल का गणित!

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक. 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल. 

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव. 

Source : Sports Desk

hardik pandya shikhar-dhawan India vs New Zealand India tour of Bangladesh india tour of new zealand ind vs ban india vs bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment