भारत ने दर्ज की टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, वेस्टइंडीज के 1976 के रिकॉर्ड को किया धवस्त

IND vs ENG 3rd Test : भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी वजह से टीम इंडिया ने बड़े अंतर से मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG 3rd Test

IND vs ENG ( Photo Credit : BCCI, Twitter)

Advertisment

Indian Team Biggest Win Test Cricket: राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है. इस मैच की पहली पारी में भारत ने 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रन बनाई. इसके बाद टीम इंडिया ने 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी और जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया ने रनों के लिहाज से टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते ही वेस्टइंडीज के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल

इससे पहले साल 2021 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रनों से टेस्ट मैच जीता था. वहीं ओवरऑल बात करें तो टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के मामले में 8वें नंबर पर पहुंच गई है. इससे पहले टेस्ट में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के मामले में 8वें नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम थी. वेस्टइंडीज ने साल 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 425 रनों से मैच जीता था, लेकिन टीम इंडिया ने अब वेस्टइंडीज के 48 साल पुराने रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है. वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड ने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 675 रनों से मैच अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सरफराज खान का कमाल का डेब्यू, पहले ही टेस्ट में सुनिल गावस्कर के इस क्लब में हुए शामिल

टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीमें

  1. इंग्लैंड- 675 रन
  2. ऑस्ट्रेलिया- 562 रन
  3. बांग्लादेश- 546 रन
  4. ऑस्ट्रेलिया- 530 रन
  5. साउथ अफ्रीका- 492 रन
  6. ऑस्ट्रेलिया- 491 रन
  7. श्रीलंका- 465 रन
  8. भारत- 434 रन
  9. वेस्टइंडीज- 425 रन
  10. न्यूजीलैंड- 423 रन

टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में भारत की सबसे बड़ी जीत

434 बनाम इंग्लैंड, 2024

372 बनाम न्यूजीलैंड, 2021
337 बनाम साउथ अफ्रीका, 2015
321 बनाम न्यूजीलैंड, 2016
320 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2008

यह भी पढ़ें: Ishan Kishan: तो इस वजह से क्रिकेट से दूर हैं ईशान किशन, वर्ल्ड कप 2023 से है कनेक्शन

Team India sports hindi news cricket hindi news Indian Cricket team india-vs-england india-vs-england-3rd-test Ind vs Eng 3rd test india biggest win in test cricket indian team biggest win biggest win in test cricket
Advertisment
Advertisment
Advertisment