Advertisment

Indian Team Captain: विराट कोहली के बाद ये हो सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान

Virat Kohli के बाद Rohit Sharma कप्तान होंगे ये चर्चा हर ओर चल रही है लेकिन बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुआ है.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
virat 6

cricket( Photo Credit : social media)

Advertisment

Indian Team Captain: विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ चुके हैं. अब वह सिर्फ टेस्ट और वनडे में कप्तान हैं. ऐसी अफवाहें हैं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. फिलहाल चर्चा इस बात पर चल रही है कि क्या सच में रोहित शर्मा वनडे के कप्तान बनेंगे क्योंकि रोहित की उम्र भी 35 साल से अधिक है. ऐसे में अगर वह कप्तान बन भी गए तो बहुत लंबे समय तक कप्तानी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में कई चेहरे हैं, जिनके बारे में क्रिकेट दिग्गज मान रहे हैं कि भविष्य में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. 

1. केएल राहुल (KL Rahul): केएल राहुल भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं. वह टी-20 फॉर्मेट में उपकप्तान बन चुके हैं. आईपीएल में भी पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं. बल्लेबाजी से धुंआधार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी क्षमता देखकर माना जा रहा है कि भारतीय टीम की कमान कभी न कभी इनके हाथों में आ सकती है. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: पैट कमिंस पर लगी सभी टीमों की नजर, ये है खास वजह

2. ऋषभ पंत (Rishabh Pant): ऋषभ पंत भी भारत के संभावित कप्तानों में से एक हैं. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए क्वालीफायर राउंड तक ले जा चुके हैं. ऋषभ डोमेस्टिक लेवल पर भी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में ऋषभ पंत को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. कई दिग्गजों का मानना है कि पंत में कप्तानी के सभी गुण हैं. 

3. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हूए टीम को फाइनल तक ले जा चुके हैं. एक समय भारतीय टीम में भी कप्तानी के दावेदार माने जा रहे थे लेकिन चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए. अब चोट के बाद वह दोबारा वापसी कर चुके हैं. अनेक क्रिकेट प्रेमी उन्हें भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान मानते हैं. 

4. संजू सैमसन (Sanju Samson): संजू सैमसन क्रिकेट जगत की उभरती हुई प्रतिभा हैं. वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. उन्हें बतौर कप्तान इस बार भी रिटेन किया गया है. आईपीएल के अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है. 

5. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): जसप्रीत बुमराह भारत के शानदार गेंदबाज हैं. वह भारत के यार्कर किंग कहे जाते हैं. मैदान पर अच्छा खासा अनुभव ले चुके हैं. भविष्य में अगल बल्लेबाजों पर बात नहीं बनी तो बतौर गेंदबाज उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है. इससे पहले अनिल कुंबले भी ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम की कप्तानी की थी. 

Rishabh Pant Virat Kohli jasprit bumrah Rohit Sharma shreyas-iyer sanju-samson Indian team captain
Advertisment
Advertisment