टीम इंडिया को दूसरे वनडे के पहले कटक के होटलों में नहीं मिल रही जगह, पुणे में ही करना पड़ा अभ्यास

दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया को कटक की बजाय पुणे में ही तैयारियां करनी पड़ रहीं हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
टीम इंडिया को दूसरे वनडे के पहले कटक के होटलों में नहीं मिल रही जगह, पुणे में ही करना पड़ा अभ्यास

टीम इंडिया (गेट्टी इमेज)

Advertisment

पुणे वनडे में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में कटक में होने वाले दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। लेकिन दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया को कटक की बजाय पुणे में ही तैयारियां करनी पड़ रहीं हैं।

दरअसल बीसीसीआई और उसके राज्य संघों पर पड़े सुप्रीम कोर्ट का असर दिखने लगा है। यही कारण है कि मैच होने या ना हो पाने की असमंजस में ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन गुरुवार को होने वाले भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए होटल नहीं बुक करा पाया।

जिसके कारण दोनों ही टीमों को दो दिन का इंतजार करते हुए पुणे में ही ठहरना पड़ा। भारत और इंग्लैंड की टीमों को सोमवार में ही कटक पहुंचना था। पर बदइंतजामी के कारण यह टीमें बुधवार को कटक पहुंच रही हैं। शादी के सीजन के चलते कटक के सभी होटल बुक जिस कारण टीम इंडिया को पुणे में ही रुक कर प्रैक्टिस करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक बॉल ने कहा, कोहली को दूसरे मैच में लय नहीं पकड़ने देंगे

होटल में कमरे खाली नहीं

दोनों टीमें बुधवार की सुबह कटक पहुंचेंगी और शाम 4 बजे ट्रेनिंग के लिए मैदान पर आएंगी। टीमों के कटक नहीं जाने के पीछे की वजह भी मजेदार है। कटक में जिस होटल में टीमों को ठहरना है वहां किसी की शादी की वजह से मंगलवार तक होटल के सभी कमरे बुक हैं और कमरे बुधवार को सुबह खाली होंगे।

ओसीए के सेक्रेटरी आशीर्वाद बेहेरा ने दी सफाई 

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अमल में लाने के बाद से ओडिशा क्रिकेट संघ के कई अधिकारी अयोग्य हो चुके हैं इसमें सचिव आशिर्वाद बेहरा भी हैं। शेड्यूल पर गड़बड़ी के चलते ओडिशा क्रिकेट संघ को आलोचना झेलनी पड़ रही है। जिस पर एसोसिएशन के सेक्रेटरी आशीर्वाद बेहेरा ने सफाई दी है कि होटलों के बुक बोने में उनका कोई जोर नहीं चल सकता है।

यह भी पढ़ें- Video: अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह ने पिच पर गिरते हुए लगाया ऐसा छक्का, जिसे देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान

ऐसा हमेशा से होता है कि मैच खत्म होने के बाद अगले ही दिन टीम को दूसरे आयोजन स्थल पर निकल जाती है। यहां भी दोनों टीमों को सोमवार को कटक के लिए निकलना था लेकिन उनका पूरा कार्यक्रम बिगड़ने के कारण ऐसा नहीं हो सका।

Source : News Nation Bureau

Team India ind-vs-eng cuttuck
Advertisment
Advertisment
Advertisment