Advertisment

IVPL 2024 : गेल और सहवाग की टीमों का होगा आज सामना, जानें कहां देख सकेंगे LIVE मैच

Indian Veteran Premier League 2024 : इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का पहला सीजन आज से शुरू हो रहा है. इसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मुंबई चैंपियंस, तेलंगाना टाइगर्स, वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, रेड कार्पेट दिल्ली, राजस्थान लेजेंड्स और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Indian Veteran Premier League 2024

Indian Veteran Premier League 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Indian Veteran Premier League 2024 : इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का आगाज 23 फरवरी यानि आज से होने वाला है. दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होने वाली इस लीग का ये पहला सीजन होने वाला है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. IVPL का पहला मुकाबला मुंबई चैंपियंस और तेलंगाना टाइगर्स के बीच  ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. जहां, मुंबई के कप्तान वीरेंद्र सहवाग हैं, वहीं तेलंगाना के कैप्टन यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल हैं. तो आप भी आज एक कांटेदार टक्कर के लिए तैयार हो जाइए.

ये 6 कप्तान संभालेंगे टीम की कमान

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का पहला सीजन आज से शुरू हो रहा है. इसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मुंबई चैंपियंस, तेलंगाना टाइगर्स, वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, रेड कार्पेट दिल्ली, राजस्थान लेजेंड्स और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 मार्च को खेला जाएगा. सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में सेमीफाइनल से पहले 5-5 मैच खेलेंगी. अब कप्तानों की बात करें, तो मुंबई चैंपियंस के कप्तान वीरेंद्र सहवाग, तेलंगाना टाइगर्स के कैप्टन क्रिस गेल, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के कप्तान मुनाफ पटेल, राजस्थान लेजेंड्स की कमान श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर एंजेलो परेरा के हाथों में होगी, वीवीआईपी उत्तर प्रदेश के कप्तान चिन्ना थाला यानि सुरेश रैना, रेड कार्पेट दिल्ली हर्षल गिब्स हैं.

भारत के लिए वर्ल्ड कप जीत चुके तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल आईवीपीएल के जरिए क्रिकेट फील्ड पर वापसी करने जा रहे हैं. मुनाफ पटेल ने कहा, ‘मुझे फील्ड पर लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की कमान संभालूंगा. क्रिकेट हमेशा से मेरा पैशन रहा है और मैं दोबारा खेलने के लिए बेहद उत्सुक हूं. मैं यहां से यादगार लम्हें लेकर जाऊंगा और अपना बेस्ट दूंगा.’

कहां देख सकेंगे मुकाबले?

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 2024 के मैचों के लिए टिकेट्स आप bookmyshow पर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, यदि आप दिग्गजों को एक बार फिर मैदान पर देखना चाहते हैं, तो आप मैचों का ब्रॉडकास्ट भारत में यूरोस्पोर्ट, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर देख सकेंगे. 23 फरवरी यानि पहले दिन सिंगल मैच होगा, जो शाम 7 बजे से शुरू होगा. इसके अलावा बाकी सभी दिनों में डबल हेडर होंगे. भारतीय समयानुसार दोपहर का मैच 2 बजे से शुरू होगा. वहीं, शाम में खेले जाना वाला मैच 7 बजे से शुरू होगा.

Source : Sports Desk

Chris Gayle Virender Sehwag Indian Veteran League 2024 Indian Veteran Premier League herschelle gibbs IVPL Fixtures Virender Sehwag News T20 League
Advertisment
Advertisment
Advertisment