IND W vs BANG W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के साथ खेले गए पहले T20I मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. Harmanpreet Kaur की ये 11वीं फिफ्टी रही. अब दूसरा टी-20 मुकाबला 11 जुलाई को ढ़ाका में ही खेला जाएगा.
बांग्लादेश ने दिया था 115 रनों का लक्ष्य
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले T20I मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. नतीजन, पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना सकी. इस दौरान शोर्ना अक्तर ने 28 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. मगर, बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बीच तालमेल में कमी दिखी, जिसके चलते रितु मोनी खिलाड़ी रन आउट हो गईं. वहीं यास्तिका भाटिया नेशोभना मोस्टरी के स्टंप की गिल्लियां उड़ा दीं, जो 23 रन पर खेल रही थीं. इस तरह टीम का स्कोर 114/5 रहा.
ये भी पढ़ें : रांची के इस बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती हैं जीवा, मंथली फीस जानकर चकरा जाएगा सिर
Team India ने 7 विकेट से जीता मैच
115 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में शेफाली वर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा, जब सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गई. मगर फिर जेमिमा रोड्रिंक्स और स्मृति मंधाना के बीच 21 रन की पार्टनरशिप हुई. तभी जेमिमा 11 रन पर आउट हो गईं. तब मैदान पर आईं कैप्टन Harmanpreet Kaur. उन्होंने 35 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं दूसरी छोर से यास्तिका भाटिया 9 के स्कोर पर नाबाद रहीं. इस तरह 3 विकेट खोकर सिर्फ 16.2 ओवर में ही भारतीय टीम ने लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से जीत अपने नाम की. बता दें, 3 मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाएगा.