Advertisment

सचिन, सिंधू, अभिनव बिंद्रा के बाद अब झूलन गोस्वामी को मिलेगा ये सम्मान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जर्सी को कोलकाता के फैनाट्टी खेल संग्रहालय में रखा जायेगा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सचिन, सिंधू, अभिनव बिंद्रा के बाद अब झूलन गोस्वामी को मिलेगा ये सम्मान

झूलन गोस्वामी (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जर्सी को कोलकाता के फैनाट्टी खेल संग्रहालय में रखा जायेगा।

झूलन गोस्वामी ने इस जर्सी को महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पहना था, जिसमें भारत ने 36 रन से जीत हासिल की थी।

फैनाट्टी संग्रहालय में झूलन की जर्सी के अलावा स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, अभिनव बिंद्रा, विश्वनाथन आनंद, पीवी सिंधू, पेले, उसैन बोल्ट, रोजर फेडरर की भी जर्सियों को रखा जा चुका हैं।

झूलन ने कहा, 'यह वही जर्सी है जिसे मैंने इस विश्व कप के सेमी फाइनल और फाइनल में पहना था। मैंने सुना है कि इस संग्रहालय में कई अद्भुत संग्रह है, मुझे उम्मीद है कि मेरी जर्सी से युवा खिलाड़ी खेल के प्रति प्रेरित होंगे।'

और पढ़ेंः India vs Sri Lanka: जानिए कैसा रहा धवन का क्रिकेट के 'शिखर' पर पहुचने तक का सफर

इससे पहले झूलन गोस्वामी को एयर इंडिया ने सम्मानित किया था। आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली झूलन ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में 23 गेंदों में तीन विकेट लिए थे।

आपको बता दें झूलन ने महिला क्रिकेट टीम के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 23 रन दे कर 3 विकेट गिराए थे। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 10 विकेट लिए थे।

और पढ़ेंः दिल्ली: फीफा U-17 विश्व कप ट्रॉफी को देखने इंडिया गेट पर उमड़े 2.5 लाख लोग

Source : News Nation Bureau

fanati sports museum Sachin tendulkar jhulan goswamis jersey Jhulan Goswami Indian women's Cricket team
Advertisment
Advertisment
Advertisment