INDvAUS : 14 दिन क्वारंटीन, T20 सीरीज पर गफलत, जानिए क्‍या है अपडेट

इस साल के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जो कोविड-19 के बाद उसका पहला दौरा होगा. इसके कार्यक्रम में हालांकि अब थोड़ा बदलाव हो सकता है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
IND vs AUS

भारत बनाम आस्‍ट्रेलिया सीरीज ( Photo Credit : आईएएनएस )

Advertisment

India vs Australia series : इस साल के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को आस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जो कोविड-19 (Covid 19) के बाद उसका पहला दौरा होगा. इसके कार्यक्रम में हालांकि अब थोड़ा बदलाव हो सकता है, क्योंकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) इस कार्यक्रम में वो तीन मैचों की T20 सीरीज भी शामिल करने का प्रयास कर रही है, जो अब स्थगित हुए T20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले अक्टूबर में खेली जानी थी. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) (CA) के मुख्य कार्यकारी निक हॉक्ले ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम के यहां आने पर उसे सरकारी नियमों के तहत 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा. ऐसे में कार्यक्रम में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, क्योंकि T20 सीरीज के लिए फिर जगह नहीं बच रही है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : 26 सितंबर नहीं, उससे भी पहले शुरू हो सकता है IPL 13, जानिए कितने बजे शुरू होंगे मैच

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इस मामले पर चर्चा चल रही है और विचार किया जा रहा है कि 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड सरकार के नियमों और सीए के मुताबिक अनिवार्य है इसलिए इस कार्यक्रम में टी-20 सीरीज को बैठाना मुश्किल साबित हो रहा है. उन्होंने कहा, आस्ट्रेलिया में जो प्रोटोकॉल्स हैं उनका पालन करना जरूरी है और यह समझ में भी आता है. इसे लेकर कोई दोहरा रास्ता नहीं है. हम उन चुनौतियों से जूझ रहे हैं जो महामारी ने हमारे सामने रखी है. और अन्य बोडरें के साथ जो तारीखों को लेकर जो बात तय की गई है उसकी पूर्ति करना चुनौती साबित हो रहा है और इसलिए तारीखें और टूर की समय सीमा में बदलाव करना पड़ रहा है और इसका मतलब यह भी है कि हम मैचों को कम करें. 14 दिन के क्वारंटीन का मतलब है कि यह टूर की पूरी लैंग्थ को कम कर देगा.

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : आईपीएल के लिए विदेशी खिलाड़ी तैयार, लेकिन सवाल भी उठ रहे हैं, जानिए क्‍या

उन्होंने कहा, हम इस बात को जानते हैं कि कार्यक्रम फाइनल करने से पहले जरूरी काम किया जाएगा. वह लोग इस कार्यक्रम में टी-20 सीरीज को शामिल करना चाहते हैं. आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद भारत को घर में इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलना है और इस कार्यक्रम पर काम किया जा चुका है क्योंकि दिन-रात टेस्ट मैच अहमदाबाद में होना तय है. हमें अन्य मैच स्थल देखने होंगे कि वो होटल से कितनी दूर हैं और मौजूदा महामारी को देखते हुए इसी तरह की कई चीजों पर काम करना होगा. उम्मीद है कि साल के अंत तक हमें इस लेकर और स्पष्टता मिल जाएगी. हमारा सरकार के साथ काम करना काफी जरूरी है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : पाकिस्‍तान को क्‍यों लगी मिर्ची, शोएब अख्‍तर, राशिद लतीफ ने ICC पर उगली आग

आस्ट्रेलिया दौरे और भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच के अंतर को लेकर अधिकारी ने कहा, आस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज का अंत 17 जनवरी को हो रहा है और अगर टीम को दो दिन का आराम भी मिलता है और फिर टी-20 सीरीज शुरू होती है, उसके मैच एक दिन के अंतराल पर होते हैं तो सीरीज 24 जनवरी को खत्म होगी और इसका मतलब है कि भारतीय टीम 26 जनवरी को वहां से रवाना होगी. उन्होंने कहा, अगर हम मान भी लें कि तब भारत में क्वारंटीन नियम नहीं होगा फिर भी आप सात-दस दिन के गैप के बिना सीरीज की उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि खिलाड़ियों सफेद गेंद से लाल गेंद में सामंजस्य बैठाने के अलावा समय संबंधी चीजों से भी तालमेल बैठाना होगा.

Source :

Team India bcci indvsaus ausvsind indvaus
Advertisment
Advertisment
Advertisment