Advertisment

INDvAUS : हार के बाद टीम इंडिया ने इस रणनीति से जीते लगातार तीन मैच

ऑस्‍ट्रेलिया के लंबे दौरे के दो चरण समाप्‍त हो चुके हैं. टीम इंडिया अब तक वन डे और T20 सीरीज खेल चुकी है. वन डे सीरीज में जहां टीम इंडिया को 1-2 से हार मिली, वहीं T20 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Virat Kohli and KL Rahul

Virat Kohli and KL Rahul ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

ऑस्‍ट्रेलिया के लंबे दौरे के दो चरण समाप्‍त हो चुके हैं. टीम इंडिया अब तक वन डे और T20 सीरीज खेल चुकी है. वन डे सीरीज में जहां टीम इंडिया को 1-2 से हार मिली, वहीं T20 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले दो वन डे मैचों में हार के बाद जबदस्‍त वापसी की और एक वन डे और दो T20 जीतकर, जीत की हैट्रिक पूरी की. अब टीम इंडिया टेस्‍ट क्रिकेट में उतरने जा रही है. चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा.  ये मैच डे नाइट होगा और ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया पर फिर लगा भारी जुर्माना, विराट कोहली ने किया स्‍वीकार, जानिए क्‍यों 

भारतीय टीम के सलामी बल्‍लेबाज और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम के उप कप्‍तान केएल राहुल ने भारत की शानदार वापसी का राज खोलते हुए कहा कि पहले दो वनडे हारने के बाद उन्होंने बाकी मैच नई सीरीज की तरह लिए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की निराशाजनक शुरुआत करते हुए पहले दो वनडे और सीरीज गंवा दी थी. इसके बाद तीसरा वनडे और शुरुआती दो T20 मैच जीतकर T20 सीरीज 2.1 से अपने नाम की. लोकेश राहुल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया आकर दो मैच हारने के बाद वापसी करना आसान नहीं होता. पहले दो वनडे के बाद हमने यही बात की कि बाकी चार मैचों को नयी सीरीज की तरह लेकर सभी जीतने की कोशिश करेंगे. राहुल ने इस सीरीज को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया ने खेल के हर विभाग में भारत की परीक्षा ली. 

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर मनदीप सिंह ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, बोले- पिता होते तो....

राहुल ने कहा कि वनडे और टी20 सीरीज हमारे लिए सबक की तरह रही.  हमें खेल के हर विभाग में चुनौती मिली लेकिन एक एक ईकाई की तरह एकजुट रहे और एक दूसरे पर भरोसा रखा. उन्होंने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडिल पर डाले वीडियो में कहा कि उम्मीद है कि आगे भी हम बेहतर प्रदर्शन बरकरार रखेंगे.  टी20 में ‘प्लेयर आफ द सीरिज’ रहे हार्दिक पंड्या ने कहा कि मैं यह पुरस्कार अपने बेटे और अपने परिवार के नाम करना चाहूंगा जो हमेशा मेरा संबल बने रहे. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हम सीरीज जीत सके, जिसमें जीत व्यक्तिगत प्रदर्शन से नहीं टीम प्रयासों से मिली. 

यह भी पढ़ें : Parthiv Patel Retires: पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा

हार्दिक ने वनडे में 210 और टी20 में 78 रन बनाए. उन्होंने तीसरे वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले टी नटराजन की तारीफ करते हुए कहा कि नटराजन का खास तौर पर जिक्र करूंगा.  इतनी मेहनत के बाद यहां तक पहुंचा है और उसका सफर शानदार रहा है. लोग उससे प्रेरणा ले सकते हैं. उसकी कामयाबी बताती है कि खुद पर भरोसा रखने से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन और मनीष पांडे इस सीरीज के बाद भारत लौट आएंगे जो 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं. सुंदर ने कहा कि मैं आस्ट्रेलिया में देश के लिये अच्छा खेलना चाहता था.  दो मैच जीतने की खुशी है. हमने तीसरे वनडे और टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया. संजू सैमसन ने कहा कि इतने लंबे समय तक घर से दूर रहना कठिन था लेकिन सभी ने साहस का परिचय दिया.  उन्होंने कहा कि पहले दो वनडे हारने के बाद इस तरह वापसी करना शानदार था. आईपीएल जैसे चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट के बाद इस तरह का प्रदर्शन सराहनीय है.

(इनपुट भाषा)

Source : Sports Desk

Team India Virat Kohli kl-rahul aus-vs-ind ind-vs-aus IND vs AUS Test Series
Advertisment
Advertisment