Advertisment

INDvAUS : T20 सीरीज पर एरॉन फिंच ने कही ये बड़ी बात, आप भी जानिए 

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अब तक इस दौरे में वन डे और T20 सीरीज हो चुकी हैं. वन डे सीरीज पर जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने कब्‍जा जमाया, वहीं T20 सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को हरा दिया.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Aaron Finch

Aaron Finch ( Photo Credit : File)

Advertisment

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अब तक इस दौरे में वन डे और T20 सीरीज हो चुकी हैं. वन डे सीरीज पर जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने कब्‍जा जमाया, वहीं T20 सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को हरा दिया. वन डे सीरीज में जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले दोनों वन डे मैच जीतकर सीरीज पर कब्‍जा कर लिया, उसके बाद तीसरा वन डे ऑस्‍ट्रेलिया हार गई. वहीं T20 सीरीज में पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने कब्‍जा कर लिया, उसके बाद आखिरी मैच ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया. अब दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी जानी है. इसका पहला मैच 17 दिसम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा, जो दोनों टीमों के बीच का अब तक का पहला पिंक बॉल टेस्ट होगा. विराट कोहली इस मैच के बाद पेटरनिटी लीव पर चले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : INDvAUS : टी नटराजन के मुरीद हुए हार्दिक पांड्या, बोले- मैन आफ द सीरीज के लायक 

तीसरे और अंतिम T20 में भारत को हराने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि यह एक अच्छी सीरीज रही. जिस तरह से उनके खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, उस पर उन्हें गर्व है. आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में तीसरे और अंतिम टी-20 में भारत को 12 रनों से हरा दिया. भारत ने हालांकि इस हार के बावजूद तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान एरॉन फिंच ने मैच के बाद कहा कि यह एक अच्छी सीरीज थी. पहले दो मैच हमारे लिए सही नहीं रहे, लेकिन तीसरे मैच में हमने वापसी की. पहली बार हमारी टीम में दो लेग स्पिनर थे और छोटी बाउंड्री होने के बावजूद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. इसलिए इस जीत का श्रेय उन्हें जाता है. उन्होंने कहा कि स्वीपसन ने सातवें ओवर में शिखर धवन और विराट कोहली को आउट करके हमें मैच में ला दिया. लेकिन एडम जाम्पा ने भी शानदार गेंदबाजी की. पिछले 18 महीनों से हमने व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और मुझे अपनी टीम पर गर्व है. 

यह भी पढ़ें : INDvAUS : सुरेश रैना ने बताया, टीम इंडिया को खल रही है किसकी कमी 

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की T20 सीरीज का नतीता 2-1 से भारत के पक्ष में रहा. भारत को अंतिम मैच में 12 रनों से हार मिली. इस मैच में तीन अहम विकेट हासिल करने में वाले आस्ट्रेलिया के मिशेल स्वीपसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि कई शानदार पारियां खेलने वाले भारत के हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर भारत को 12 रनों से हरा दिया. भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह कप्तान विराट कोहली के शानदार 85 रनों की पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच हार गई. 

यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने बताया कि कब तक उन्होंने जीतने की उम्मीद नहीं छोड़ी थी

इससे पहले, मैथ्यू वेड के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था. आस्ट्रेलिया की ओर से ग्लैन मैक्सवेल ने भी 54 रनों की पारी खेली. स्वीपसन ने भारतीय पारी के दौरान शानदार बॉलिंग करते हुए तीन ओवरों में 23 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए. स्वीपसन ने शिखर धवन (28), संजू सैमसन (10) और श्रेयस अय्यर के विकेट हासिल किए. श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को स्वीपसन ने एक ही ओवर में आउट किया. दूसरी ओर, इस सीरीज में 16, नाबाद 42 और 20 रनों की पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. हार्दिक पांड्या ने तीसरे मैच में कप्तान विराट कोहली के साथ 44 रनों की साझेदारी करते हुए 20 रन बनाए. दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या ने नाबाद 42 रन बनाकर भारत की जीत पक्की की थी. 

(इनपुट आईएएनएस)

Source : Sports Desk

aus-vs-ind ind-vs-aus Aaron Finch
Advertisment
Advertisment