INDvAUS : पहले टेस्ट के लिए तैयारी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, जानिए कौन भारी 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार को एडिलेड ओवल मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच से हो रही है. भारत के लिए यह फॉर्मेट काफी नया है, इसलिए अनुभवी आस्ट्रेलिया के खिलाफ वह कमजोर दिख रही है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
India dominate drawn pink ball tour game in Sydney ians

India dominate drawn pink ball tour game in Sydney ians ( Photo Credit : ians)

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार को एडिलेड ओवल मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच से हो रही है. भारत के लिए यह फॉर्मेट काफी नया है, इसलिए अनुभवी आस्ट्रेलिया के खिलाफ वह कमजोर दिख रही है. डे-नाइट टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया सबसे अनुभवी टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट फॉर्मेट में सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से चार एडिलेड ओवल में ही खेले हैं. वहीं भारत ने अभी तक डे-नाइट फॉर्मेट में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. भारत ने यह मैच पिछले साल ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. भारत का यह पहला डे-नाइट टेस्ट आस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच के चार साल बाद आया था.

यह भी पढ़ें : World Test Championship : फाइनल के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे पांच टेस्ट मैच 

भारत को हालांकि इस बात से प्रेरणा मिलेगी की आस्ट्रेलिया में एडिलेड में उसने कुछ दमदार प्रदर्शन किए हैं, खासकर हालिया समय में. 2018-19 के पिछले दौरे पर भी भारत ने एडिलेड में जीत हासिल की थी. गुलाबी गेंद का टेस्ट मैच अपने साथ कई सारी चीजें लेकर आता है, जैसे कि शाम का समय, जब बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है. पहले सीजन में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है और रात में फिर गेंदबाजों को मदद मिलती है. 

यह भी पढ़ें : विराट कोहली से पहले ये क्रिकेटर बना पिता, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म 

भारत ने दूसरा अभ्यास मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर गुलाबी गेंद से ही खेला था. इस तीन दिवसीय अभ्यास मैच में हालांकि भारत के कई टेस्ट विशेषज्ञ- विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा और उमेश यादव नहीं थे. इन सभी को एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की अंतिम-11 में जगह मिली है. आस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल की सेंटर विकेट पर लाइट्स में अभ्यास किया है और आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि इससे उनकी टीम को फायदा होगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि हम भाग्यशाली थे कि कुछ दिन पहले एडिलेड आ गए और हमने तीन दिन तक लगातार रात में सेंटर विकेट पर ट्रेनिंग की है जो मुझे लगता है कि हमारी टीम के लिए काफी फायदेमेंद साबित होगी. आस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम-11 चुन तो ली है लेकिन उसने अभी तक इसका ऐलान नहीं किया है. वहीं भारत ने अपनी अंतिम-11 का ऐलान कर दिया है. 

यह भी पढ़ें : INDvAUS Pink ball Day Night Test : पहले डे नाइट टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार 

मयंक अग्रवाल के साथ कौन पारी की शुरुआत करेगा इसे लेकर संशया था और टीम प्रबंधन ने इसके लिए पृथ्वी शॉ को चुना है. पृथ्वी शॉ हालांकि दोनों अभ्यास मैचों में विफल रहे थे और चार पारियों में सिर्फ 62 रन ही बना पाए थे. वह इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में भी रन नहीं कर पाए थे और सिर्फ एक अर्धशतक जमाया था. विकेटकीपर को लेकर भी बहस थी और यहां रिद्धिमान साहा का अनुभव युवा ऋषभ पंत पर भारी पड़ा है. भारत के नंबर-3, 4, 5 तय हैं. यहां चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे होंगे. हनुमा विहारी छठे स्थान पर होंगे.

यह भी पढ़ें : INDvAUS : विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाई खास रणनीति

वहीं दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी समस्या सलामी जोड़ी है. डेविड वार्नर के चोटिल होने के बाद टीम विल पुकोवस्की का विकल्प टीम के पास था, लेकिन यह युवा खिलाड़ी कनकशन के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गया है. टीम संभवत: मार्कस हैरिस और मैथ्यू वेड की नई सलामी जोड़ी को आजमा सकती है. काफी कुछ नंबर-3 मार्नस लाबुशैन और स्टीव स्मिथ पर निर्भर करेगा. टीम की गेंदबाजी हालांकि शीर्ष स्तर की है. हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का खेलना तय है और उनके आने से नियमति गेंदबाजों को बैकअप मिलेगा साथ ही मध्य क्रम भी मजबूत होगा.

यह भी पढ़ें :  कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से जुड़ सकता है सुरेश रैना का नाम, यूपी सरकार को प्रस्ताव 

टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी. 
आस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), जोए बर्न्‍स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, नाथन लॉयन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिसेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर.

Source : Sports Desk

aus-vs-ind ind-vs-aus pink ball test Day-Night Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment