India tour of Australia Live Telecast : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे और T20 सीरीज खत्म हो गई है. अब टेस्ट सीरीज की बारी है. वन डे सीरीज पर जहां ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से कब्जा जमाया है, वहीं T20 सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा कर लिया है. लेकिन टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी खत्म नहीं हुआ है. दरअसल अब ही तो टीम इंडिया की असली परीक्षा होनी है. अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये मैच कितने बजे से शुरू होंगे, किस चैनल पर आएंगे और इसका पूरा शेड्यूल क्या होगा. सीरीज शुरू होने से पहले इसके बारे में विस्तार से जान लीजिए.
यह भी पढ़ें : INDvAUS : ऑस्ट्रेलिया का सिरदर्द बढ़ा, सलामी बल्लेबाज पहले टेस्ट से बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के सारे मैच सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आएंगे. अभी तक वन डे और T20 मैचों की सीरीज के मैच भी आप इसी चैनल पर देख रहे थे. आप अपनी मन मुताबिक भाषा में टेस्ट सीरीज के मैचों की लाइव कमेंट्री भी सुन सकेंगे. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा. इस दिन मैच सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. चुंकि ये मैच ऑस्ट्रेलिया में दिन रात का होगा, इसलिए भारत में ये सुबह शुरू होगा, लेकिन दूसरा टेस्ट मैच अलसुबह ही शुरू हो जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच होगा ये मैच सुबह पांच बजे से शुरू होगा. तीसरा टेस्ट मैच सात से 11 जनवरी के बीच होगा, ये मैच भी सुबह पांच बजे से शुरू हो जाएगा. वहीं आखिरी और चौथा टेस्ट मैच सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें : T20 विश्व कप 2021 के लिए विराट कोहली को पसंद आया ये गेंदबाज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल और टाइम टेबल
पहला टेस्ट : 17 से 21 दिसंबर : एडिलेड : 9:30 AM
दूसरा टेस्ट : 26 से 30 दिसंबर : मेलबर्न : 5:00 AM
तीसरा टेस्ट : 7 से 11 जनवरी : सिडनी : 5:00 AM
चौथा टेस्ट : 15 से 19 जनवरी : ब्रिसबेन : 5:30 AM
Source : Sports Desk