INDvBAN : विश्‍व कप 2019 फिर दोहराया गया, खिताब के करीब पहुंचकर मिली हार

भारतीय अंडर 19 में भी वही कहानी दोहराई जो अभी करीब सात महीने पहले ही सीनियर टीम इंडिया ने किया था. तब भी विश्‍व कप 2019 में टीम इंडिया ने अपने सारे लीग मैच जीते थे, लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
INDvBAN : विश्‍व कप 2019 फिर दोहराया गया, खिताब के करीब पहुंचकर मिली हार

अंडर 19 विश्‍व कप 2020 जीतने के बाद बांग्‍लादेश टीम( Photo Credit : Cricket World Cup twitter)

Advertisment

बांग्लादेश ने सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में रविवार को मौजूदा चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चार बार की चैंपियन भारत को 47.2 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 23 गेंद शेष रहते डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार आईसीसी विश्व कप जीतने में कामयाब रहा है. वहीं, भारत का रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया. भारत ने इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में यह खिताब अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें ः INDvsBAN Final : ये है टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण, जानकर आप भी चौंक जाएंगे

भारतीय अंडर 19 में भी वही कहानी दोहराई जो अभी करीब सात महीने पहले ही सीनियर टीम इंडिया ने किया था. तब भी विश्‍व कप 2019 में टीम इंडिया ने अपने सारे लीग मैच जीते थे, लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब अंडर 19 टीम भी अपने सारे लीग मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी और फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें ः U19 world cup 2020 Final : बांग्‍लादेश ने भारत को हराकर पहली बार जीता विश्‍व कप

विश्‍व कप 2019 की बात करें तो सीनियर भारतीय टीम ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया था. उसके बाद आस्‍ट्रेलिया को 36 रन से मात दी थी. तीसरे मैच में भारत का सामना न्‍यूजीलैंड से होना था, लेकिन वह मैच बारिश के कारण रद हो गया था. यानी यहां भी टीम इंडिया हारी नहीं थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्‍तान को 89 रनों से हराया था. टीम इंडिया का कारवां यहीं नहीं रुका. इसके बाद भारत ने अफगानिस्‍तान को भी 11 रन से मात दी थी. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में भी भारत ने उसे 125 रन से हरा दिया था. इसके बाद भारत ने इंग्‍लैंड को 31 रन से हराया था. यहां भी भारत ने बांग्‍लादेश को 28 रन से हराया था. इसके बाद अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था. लेकिन सेमीफाइन में उसका मुकाबला न्‍यूजीलैंड से हुआ. इसमें भारत को 18 रनों के मामूली अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था और भारत का विश्‍व कप जीतने का सपना वहीं चकनाचूर हो गया था.

यह भी पढ़ें ः INDvsBAN : बारिश के कारण रुका विश्‍व कप फाइनल मैच, डकवर्थ लुइस से कौन जीतेगा, यहां जानें

अब जरा इस विश्‍व कप यानी अंडर 19 विश्‍व कप की कहानी भी जान लीजिए. भारत ने अपना पहला मैच श्रीलंका से खेला यह मैच भारत ने 90 रन से जीता था. दूसरे मैच में भारत का सामना जापान से हुआ, यहां भी भारत ने जापान को दस विकेट से करारी मात दी. इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने आस्‍ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 74 रनों से करारी मात दी थी. आखिरी मैच में यानी सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्‍तान को दस विकेट से हराया और फाइनल में प्रवेश कर लिया. लेकिन फाइनल में उसका सामना बांग्‍लादेश से हुआ और यहां टीम इंडिया तीन विकेट से हार गई और विश्‍व कप जीतने का सपना यहां भी पूरा नहीं हो पाया.

यह भी पढ़ें ः बांग्‍लादेश के खिलाफ इस गेंदबाज ने बनाया रिकार्ड, सबसे कम उम्र में लगाई हैट्रिक

भारत को तीसरी बार उपविजेता से संतोष करना पड़ा है. इससे पहले उसे 2006 और 2016 में फाइनल में हारकर उपविजेता से संतोष करना पड़ा था. भारत से मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को प्रवेज हुसैन इमोन (47) और तांजीद हसन (17) ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद बांग्लादेश ने अगले 52 रन के अंदर अपने छह विकेट गंवा दिए. इन छह विकेटों में तांजीद के अलावा महमुदूल हसन जॉय (8), तौहीद ह्रदोय (0), शहादत हुसैन (1), शमीम हुसैन (7) और अविषेक दास (5) के विकेट भी शामिल है. 102 रन तक अपने छह विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश की सारी उम्मीदें अब इमोन और कप्तान अकबर अली (नाबाद 43) पर टिकी हुई थी. इमोन और अली के बीच सातवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी से फिर से बांग्लादेश फिर मैच में अपनी पकड़ बनाती जा रही थी. लेकिन तभी बल्ले से सर्वाधिक रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए इमोन को आउट करके भारत को फिर से मैच में वापसी करा दी। इमोन ने 79 गेंदों पर सात चौके लगाए.

यह भी पढ़ें ः Ravi Bishnoi Rocks : रवि बिश्‍नोई की फिरकी में फंसे बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज, किंग्‍स इलेवन ने खर्च किए हैं दो करोड़

इमोन के आउट होने के बाद अब बांग्लादेश की पूरी उम्मीदें कप्तान अली पर जा टिकी. इसके बाद मैच में बारिश आ गई और खेल को कुछ समय के लिए रोक देना पड़ा. लेकिन खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 30 गेंदों पर सात रन का संशोधित लक्ष्य दिया और जिसे उसने 23 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. अली ने राकिबुल हसन (नाबाद नौ) के साथ मिलकर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिलाकर पहली बार उसे चैम्पियन बना दिया. अली ने 77 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया. भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 10 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए. उनके अलावा सुशांत मिश्रा ने दो और जायसवाल ने एक विकेट हासिल किया.

(इनपुट आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

u19 world cup final ICC U19 World Cup India U19 vs Bangladesh U19 U19 World Cup 2020 Final India U19 ICC U19 World Cup 2020 U19 World Cup semi final
Advertisment
Advertisment
Advertisment